नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत किए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को सत्ताधारी दल पर निशाना साधा और उसके वादों को खोखला करार देते हुए कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लिफाफा खाली है’’। उन्होंने अपने व्हाट्सऐप चैनल पर कहा, ‘‘मेरी एक बात पर भाजपा वाले इतने भड़क गए कि मुझ पर मामला दायर कर दिया।
प्रियंका गांधी ने ये किया दावा
मैंने तो यह कहा था कि टीवी पर देखा है कि प्रधानमंत्री जी देवनारायण जी के मंदिर में लिफाफा डाल आए, खोला गया तो उसमें 21 रुपये निकले।’’ प्रियंका गांधी ने दावा किया, ‘‘ये जो काम करते हैं, उससे भी यही दिख रहा है कि मोदी जी का लिफाफा खाली है। महिला आरक्षण, ओबीसी जाति जनगणना, ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) सब खोखले वादे हैं क्योंकि मोदी जी का लिफाफा खाली है।’’
‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निजी धार्मिक आस्था का लगाया आरोप
भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा पर राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान झूठे दावे करने के लिए ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निजी धार्मिक आस्था का उल्लेख करने का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अर्जुन राम मेघवाल तथा पार्टी नेता अनिल बलूनी और ओम पाठक सहित भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस महासचिव के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए निर्वाचन आयोग को एक शिकायत सौंपी।
भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि वाद्रा ने 20 अक्टूबर को दौसा में एक जनसभा में कहा था कि उन्होंने टीवी पर देखा कि जब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक मंदिर में दिए गए दान का एक लिफाफा खोला गया तो उसमें केवल 21 रुपये थे।
ये भी पढ़ें:
Kartik Month 2023: इस दिन से शुरू हो रहा कार्तिक माह, ये उपाय करने से दूर होंगे कष्ट
The Railway Men: इस दिन रिलीज होगी भोपाल गैस त्रासदी के 4 हीरो की कहानी, मोशन वीडियो हुआ रिलीज
IRCTC Rules: ट्रेन में सफर करते समय कौन-कौन सी गलतियां पड़ सकती हैं भारी
Mole Palm Astrology: भाग्यशाली लोगों के हाथों में यहां होता है तिल, ऐशोआराम से कटती है लाइफ