Advertisment

Priyanka Mishra: इंस्टाग्राम से सुर्खियों में आई महिला कांस्टेबल 'रिवॉल्वर रानी' का इस्तीफा मंजूर, पुलिस की ड्यूटी से मिली 'छुट्टी'

इंस्टाग्राम पर वीडियो Priyanka Mishra से सुर्खियों में आई महिला कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा का इस्तीफा रविवार को मंजूर कर लिया गया। इसके बाद...

author-image
Bansal News
Priyanka Mishra: इंस्टाग्राम से सुर्खियों में आई महिला कांस्टेबल 'रिवॉल्वर रानी' का इस्तीफा मंजूर, पुलिस की ड्यूटी से मिली 'छुट्टी'

आगरा। इंस्टाग्राम पर वीडियो Priyanka Mishra से सुर्खियों में आई महिला कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा का इस्तीफा रविवार को मंजूर कर लिया गया। इसके बाद पुलिस विभाग ने उनको डेढ़ लाख रुपये वापस करने का नोटिस भेजा है।

Advertisment

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज के अनुसार, महिला कांस्टेबल की Priyanka Mishra जांच रिपोर्ट मिलने के बाद रविवार को इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। इसके बाद विभाग ने उन्हें 1.52 लाख रुपये वापस देने को कहा है।

इसका कारण पूछने पर उन्हें बताया गया कि यह धन उनके प्रशिक्षण पर हुए खर्च की भरपाई के लिए है। प्रियंका मिश्रा को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि महिला आरक्षी की आयु व सेवा अवधि सेवानिवृत्ति की परिधि में नहीं आती है। ऐसे में ऐच्छिक सेवानिवृत्ति किया Priyanka Mishra जाना संभव नहीं है।

प्रियंका मिश्रा कानपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति Priyanka Mishra देने को कहा था, लेकिन विभाग ने बताया कि नियम के अनुसार यह संभव नहीं था क्योंकि न तो उनकी आयु 45 साल थी और न ही उनकी सेवा के 20 साल पूरे हुए थे।

Advertisment

प्रियंका मिश्रा आगरा के थाना एमएम गेट पर तैनात थीं। 24 अगस्त को उन्होंने इंस्टाग्राम Priyanka Mishra पर वीडियो अपलोड की थी। इसमें पुलिस वर्दी में रिवॉल्वर लेकर वह यह कहते हुए दिखाई दे रही थीं कि पंजाब- हरियाणा तो बेकार ही बदनाम है, रंगबाजी देखनी है तो आओ कभी उत्तर प्रदेश में। इसके बाद उन पर कार्रवाई की गई।

Bansal News Viral Video UP UP POLICE Agra Police Agra Agra News यूपी पुलिस आगरा पुलिस "वीडियो" agar Agra Images agra news hindi Agra Photos agra uttar pradesh BNASAL constable priyanka mishra Lady cop instagram reel lady cop video Latest Agra Photographs Latest Agra photos Priyanka Mishra priyanka mishra instragram priyanka mishra instragram reels priyanka mishra resigned priyanka mishra video resignation accepted social media sensation ssp muniraj g. up police constable up police constable priyanka mishra video viral up police constable video viral woman constable priyanka mishra इंस्टाग्राम महिला सिपाही लेडी कॉप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें