Advertisment

10 सितंबर को राजस्थान के टोंक में जनसभा को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी, 'इंदिरा रसोई' योजना की करेगी शुरुआत

प्रियंका गांधी आगामी 10 सितंबर को राजस्थान के टोंक जिले की निवाई विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करने आ रही हैं. आरक्षित सीट से प्रियंका गांधी का प्रचार शुरु करना काफी कुछ कहता है. पार्टी अपने दलित कोर वोट बैंक को साधने के प्रयास में है.

author-image
Bansal news
10 सितंबर को राजस्थान के टोंक में जनसभा को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी, 'इंदिरा रसोई' योजना की करेगी शुरुआत

प्रियंका गांधी आगामी 10 सितंबर को राजस्थान के टोंक जिले की निवाई विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करने आ रही हैं. आरक्षित सीट से प्रियंका गांधी का प्रचार शुरु करना काफी कुछ कहता है. पार्टी अपने दलित कोर वोट बैंक को साधने के प्रयास में है. इसके साथ ही अपनी जीती हुई सीटों को मजबूत करना चाहती है.

'इंदिरा रसोई-ग्रामीण' योजना की करेगी शुरुआत 

पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रियंका गांधी 10 सितंबर को टोंक जिले के निवाई के झिलाई गांव में राज्य सरकार की 'इंदिरा रसोई-ग्रामीण' योजना की शुरुआत करेंगी और एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

Advertisment

वर्तमान में शहरों में 'इंदिरा रसोई' योजना चल रही है, जहां आठ रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब यह योजना गांवों में भी शुरू की जायेगी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि निवाई में जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर पहुंचीं. वह अपने परिवार के साथ एक होटल में ठहरी हुई हैं.

योजनाएं शुरू करने के पीछे आलाकमान नेताओं की रणनीति

विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में राहुल गांधी की सभा आयोजित की गई थी. कांग्रेस ने 6 सितंबर को भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में पार्टी अध्यक्ष मल्किआर्जुन खड़गे की सभा आयोजित की थी. इस बैठक में खड़गे ने कामधेनु बीमा योजना की शुरुआत की.

खड़गे की सभा के चार दिन बाद टोंक के निवाई में प्रियंका गांधी की सभा हुई है.आलाकमान से जुड़े नेताओं की मुलाकात के पीछे एक राजनीतिक रणनीति है. सीएम प्रियंका की मुलाकात के जरिए कांग्रेस के अंदरूनी सियासी समीकरण को साधने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- 

MP News: कैशलेस होने जा रही इंदौर की छप्पन दुकान, 100% डिजिटल पेमेंट की तैयारी

Nuclear Submarine: ‘क‍िम जोंग ने बढ़ाई अमेर‍िका की टेंशन! उत्तर कोरिया ने नई ‘परमाणु पनडुब्बी’ की लॉन्च

‘वर्ल्ड कप में दबाव में होगी भारतीय टीम’, शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप से पहले दिया बड़ा स्टेटमेंट

G-20 Summit: G-20 समिट के आज दिल्ली पहुंचेंगे बाइडेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Bageshwer By Election 2023: बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना आज, BJP-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

G-20 Summit 2023: 2,700 करोड़ की लागत से बना भारत मंडपम में होगा जी-20 सम्मेलन, देखिए इसकी तस्वीरे

कांग्रेस villages rajasthan राजस्थान प्रियंका गांधी launched gramin खाना अशोक गहलोत गांव 10 September 2023 8 रुपये Indira Rasoi Yojana थाली मुफ्त योजना सस्ती थाली
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें