Advertisment

Priyanka Gandhi Bastar News : प्रियंका गांधी ने किए माई दंतेश्‍वरी के दर्शन, कार्यक्रम स्थल लालबाग पहुंचीं

जगदलपुर/बस्तर। Priyanka Gandhi Bastar News : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने के लिए कांग्रेस महामंत्री प्रियंका गांधी वाड्रा cm भूपेश बघेल के साथ कार्यक्रम स्थल लालबाग पहुंच चुकी हैं। वे यहां जगदलपुर में भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगी। इससे पहले प्रियंका गांधी ने एयरपोर्ट से सीधे माई दांयेश्वरी मंदिर जाकर दर्शन किए। बात दें कि माई दंतेश्वरी बस्तर की आराध्य हैं।

author-image
Bansal News
Priyanka Gandhi Bastar News : प्रियंका गांधी ने किए माई दंतेश्‍वरी के दर्शन, कार्यक्रम स्थल लालबाग पहुंचीं

जगदलपुर/बस्तर। Priyanka Gandhi Bastar News : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा cm भूपेश बघेल के साथ कार्यक्रम स्थल लालबाग पहुंच चुकी हैं। वे यहां जगदलपुर में भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगी। इससे पहले प्रियंका गांधी ने एयरपोर्ट से सीधे माई दंतेश्‍वरी मंदिर जाकर दर्शन किए। बात दें कि माई दंतेश्वरी बस्तर की आराध्य हैं।

Advertisment

भरोसे के सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं यहां पहली बार आई हूं आप मुझे नहीं जानते हैं। आप इसलिए आए हैं, क्योंकि आपका मेरे परिवार पर भरोसा है। आप इसलिए आए हैं, क्योंकि नेहरू जी और इंदिरा गांधी जी के दिल में आपको लेकर विशेष सम्मान था।

यह भी पढ़ें- Maihar Bageshwar Dham Katha Cancelled : मैहर में नहीं होगी बागेश्वर धाम की कथा! पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कैंसिल की

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Video-2023-04-13-at-3.19.23-PM.mp4"][/video]

Advertisment

आपकी संस्कृति, संघर्ष के बारे में जानती हूं

प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां की कहानियों, आपकी संस्कृति, आपके संघर्ष के बारे में मैं सबकुछ जानती हूं। मेरे घर के सदस्यों ने आपकी संस्कृति, संघर्षों और चुनौतियों को जाना। एक समय था जब लोग यहां आने से डरते थे हिंसा होती थी, लेकिन आज बस्तर भयमुक्त हो चुका है। आज बस्तर की पहचान देश ही नहीं विदेशों में भी है।

मेरी दादी इंदिरा जी हमेशा कहती थीं कि सबसे अच्छी संस्कृति आदिवासियों की है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने भी आपका सम्मान किया है। लोगों ने मुझे बताया कि उन्हें काम नहीं मिलता था। पिछले कुछ सालों से काम मिलने लगा है, आत्म सम्मान में बढ़ोतरी हुई है। इससे आत्म विश्वास पर फर्क पड़ा है। छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य मॉडल पूरी दुनिया में मशहूर हो चुका है। राज्य सरकार आप की मजबूती के लिए और बेहतरी के लिए काम कर रही है। इस दौरान कुमारी शैलजा ने भी संबोधन दिया।

यह भी पढ़ें- First Underwater Metro: भारत ने रचा इतिहास; पानी के नीचे दौड़ाई मेट्रो ट्रेन

Advertisment

इस दौरान परब सम्मान निधि का शुभारंभ बटन दबाकर किया गया। जानकारी दी गई इस निधि से 1846 ग्राम पंचायत लाभान्वित होंगी। सीएण भूपेश बघेल ने सम्बोधन देते हुए कहा कि इंद्रा की पोती, राजीव-सोनिया की बेटी, राहुल की लाडली बहन आई हैं। उनका जोरदार स्वागत करें। इस दौरान सीएम ने सीजी के विकास कार्यों को गिनाया।

Cm ने की जगदलपुर में बैंक स्थापना की घोषणा

सीएम भूपेश बघेल ने इंदिरा गांधी महिला सहकारी बैंक की स्थापना जगदलपुर में किए जाने की घोषणा की। साथ ही नारायणपुर के आदर्श महिला महाविद्यालय का नाम रमोतीन मडिया आदर्श महिला महाविद्यालय व कृषि महाविद्यालय व अनुसंधान केंद्र का नाम बदलकर लिंगो मुदलियार किए जाने की घोषणा, इसके साथ ही दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण शासकीय महाविद्यालय का नाम बदलकर हिड़मा मांझी शासकीय कॉलेज व बीजापुर जिले के भैरमगढ़ शासकीय नवीन महाविद्यालय का नाम बदलकर धुरवा राव माडिया के नाम पर रखे जाने की घोषणा भी की जानी है।

यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express Train : क्या फ्लाइट के सफर को मात देगी वंदे भारत की रफ्तार, क्या हैं सुविधाएं?

Advertisment

यह भी पढ़ें- Ambedkar Jayanti National holiday : 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश, अंबेडकर जयंती पर रहेगी छुट्टी

Priyanka Gandhi" Priyanka Gandhi Bastar Priyanka Gandhi CG Priyanka Gandhi Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें