Advertisment

Priyanka Gandhi Vadra: आज से तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर कांग्रेस महासचिव, 'हर गांव कांग्रेस' अभियान की करेंगी समीक्षा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा तीन दिवसीय Priyanka Gandhi Vadra दौरे पर बृहस्पतिवार को लखनऊ पहुंच गईं हैं और इस दौरान वह उत्तर....

author-image
Bansal News
Priyanka Gandhi Vadra: आज से तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर कांग्रेस महासचिव, 'हर गांव कांग्रेस' अभियान की करेंगी समीक्षा

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा तीन दिवसीय Priyanka Gandhi Vadra दौरे पर बृहस्पतिवार को लखनऊ पहुंच गईं हैं और इस दौरान वह उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगी।

Advertisment

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक ललन कुमार ने बताया कि प्रियंका कल दोपहर लखनऊ पहुंचीं और उन्होंने कौल हाउस में विश्राम किया। Priyanka Gandhi Vadra उनका दौरा औपचारिक रूप से आज शुक्रवार 10 सितंबर से शुरू होगा।

प्रियंका ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि वह अपने इस दौरे पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दल की तैयारियों का जायजा लेंगी। कुमार ने बताया कि इस दौरान प्रियंका पार्टी के आगामी Priyanka Gandhi Vadra अभियानों पर मंथन करेंगी और सलाहकार समिति तथा चुनाव कमेटी के साथ बैठकें करेंगी।

इन बैठकों में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चयन Priyanka Gandhi Vadra प्रक्रिया पर मंथन किया जाएगा। कुमार ने बताया कि प्रियंका 'हर गांव कांग्रेस' अभियान की जिलावार समीक्षा करेंगी। प्रत्येक गांव में कांग्रेस की उपस्थिति को मजबूत करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisment

साथ ही नवनियुक्त 8,134 न्याय पंचायत अध्यक्षों और उनके एक लाख 70 हज़ार पदाधिकारियों की रिपोर्ट लेंगी। वह आगामी एक महीने में Priyanka Gandhi Vadra चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा और रणनीति भी तय करेंगी।

उन्होंने बताया कि प्रियंका 'प्रशिक्षण से पराक्रम' महाअभियान के Priyanka Gandhi Vadra पहले चरण पर भी चर्चा करेंगी। पिछले महीने शुरू हुए 100 दिन लंबे इस अभियान के दौरान 700 प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान करीब दो लाख पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

News state Congress party national news Priyanka Gandhi" UP News Priyanka Gandhi Vadra Lucknow lucknow city politics UP Politics UP Congress Moradabad Uttar Pradesh news hindi news Congress District President Congress General Secretary Congress General Secretary Priyanka Latest Moradabad News Moradabad Latest News Moradabad News Moradabad Politics National Congress Politics of Moradabad Priyanka Vadra Review Meeting of Priynaka Three Days Lucknow Visit UP Congress In Charge
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें