Advertisment

Priyanka Gandhi Vadra: कांग्रेस महासचिव ने लखनऊ में वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारिेयों से की अलग-अलग बैठक

Priyanka Gandhi Vadra: कांग्रेस महासचिव ने लखनऊ में वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारिेयों से की अलग-अलग बैठक Priyanka Gandhi Vadra: Congress General Secretary held separate meetings with senior leaders and officials in Lucknow

author-image
Bansal News
Politics: प्रियंका ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- उप्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नहीं उठाए गए ठोस कदम..

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को पार्टी राज्य मुख्यालय पर दल के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से अलग-अलग बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।

Advertisment

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि राजधानी लखनऊ के दौरे पर आई कांग्रेस महासचिव और पार्टी की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने पार्टी राज्य मुख्यालय पर दल के नेताओं तथा पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।

उन्होंने बताया कि अपने दौरे के तीसरे दिन प्रियंका ने चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों से भी मुलाकात की और कोविड-19 महामारी काल के दौरान उनकी सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। कुमार ने बताया कि प्रियंका ने इस मुलाकात के दौरान कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने जिस सेवा और समर्पण के साथ दिन-रात काम किया वह बेमिसाल है। इस दौरान अनेक युवा चिकित्सक उत्तर प्रदेश कांग्रेस की 'हेलो डॉक्टर' हेल्पलाइन से भी जुड़े रहे।

कुमार ने बताया कि प्रियंका ने युवा चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी मसलों पर अपने सुझाव देने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि प्रियंका लखनऊ स्थित अपने आवास कौल हाउस पर पार्टी के सचिवों के साथ भी बैठक करेंगी। प्रियंका का इस महीने यह उत्तर प्रदेश का दूसरा दौरा है। इससे पहले वह नौ सितंबर को लखनऊ आई थीं और पार्टी की चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया था।

Advertisment

कांग्रेस ने वर्ष 2017 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके लड़ा था। उसने 114 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे, जिनमें से महज सात सीटों पर उसे जीत हासिल हुई थी। इस बार कांग्रेस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव में किसी भी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी।

Bansal News bansal Priyanka Gandhi news Priyanka Gandhi" Priyanka Gandhi Vadra UP Assembly Election Gorakhpur Latest News Gorakhpur news Gorakhpur News in Hindi Gorakhpur Hindi Samachar Latest Gorakhpur News in Hindi Gorakhpur champa devi park congress party national general secretary gorakhpur champa devi park gorakhpur priyanka gandhi meeting navjot singh sidhu resignation priyanka gandhi meeting priyanka gandhi meeting in gorakhpur Priyanka gandhi vadra cancel all programme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें