Advertisment

Ram Mandir Trust: प्रियंका गांधी का सुप्रीम कोर्ट से आग्रह, कहा-'राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े घोटाले की जांच हो'

Ram Mandir Trust: प्रियंका गांधी का सुप्रीम कोर्ट से आग्रह, कहा-'राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े घोटाले की जांच हो', Priyanka Gandhi urges Supreme Court said Scam in Ram Mandir Trust should be investigated

author-image
Shreya Bhatia
Ram Mandir Trust: प्रियंका गांधी का सुप्रीम कोर्ट से आग्रह, कहा-'राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े घोटाले की जांच हो'

नई दिल्ली। (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से संबंधित एक जमीन सौदे में लगे भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर बुधवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय को अपनी निगरानी में इस मामले की जांच करानी चाहिए। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘2 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन सिर्फ पांच मिनट के बाद प्रधानमंत्री जी द्वारा बनाए गए श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से 18.5 करोड़ रुपये में खरीद ली गई। यानी जमीन की कीमत 5.5 लाख रुपये प्रति सेकंड की दर से बढ़ गई। यह सारा पैसा हिंदुस्तान की जनता द्वारा मंदिर निर्माण के लिए दान के रूप में दिया गया था। ’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘जमीन की खरीदी-बिक्री से सम्बंधित बैनामे और रजिस्ट्री में गवाहों के नाम समान हैं।

Advertisment

मंदिर निर्माण ट्रस्ट का गठन प्रधानमंत्री ने किया

एक गवाह मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं, जो आरएसएस के पूर्व प्रांतीय कार्यवाहक रहे हैं और दूसरे गवाह भाजपा नेता एवं अयोध्या के महापौर हैं।’’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा के मुताबिक, खबरों में कहा गया है कि राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी की ओर से भी ट्रस्ट के संचालन में मनमानी तथा अपारदर्शिता का आरोप लगाया गया है। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट का गठन प्रधानमंत्री जी ने किया था। प्रधानमंत्री जी के बहुत करीबी लोग इसमें ट्रस्टी हैं। ट्रस्ट का सीधा आशय भरोसे से होता है।

भारतीयों की आस्था पर चोट न लगे

प्रधानमंत्री जी की जिम्मेदारी है कि प्रभु श्रीराम के नाम, भक्तों द्वारा चढ़ाई गई पाई-पाई का इस्तेमाल आस्था से जुड़े सामूहिक कार्य में हो, न कि किसी घोटाले में।’’ कांग्रेस महासचिव ने कहा कि “आस्था में अवसर” तलाशने का कोई भी प्रयास करोड़ों भारतीयों की आस्था पर चोट है और महापाप है।’’ उन्होंने आग्रह किया, ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट का गठन हुआ है। देशवासियों की तरफ से हमारी मांग है कि उच्चतम न्यायालय इस पूरे घोटाले की अपनी निगरानी में जांच करवाए।

supreme court ram mandir ram mandir trust narendra modi Priyanka Gandhi" Delhi Hindi Samachar Delhi News in Hindi Latest Delhi News in Hindi RAM MANDIR AYODHYA ram mandir collection Ram Mandir Donation ram mandir ghotala ram mandir land scam ram mandir land scam fact check ram mandir latest news ram mandir scam news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें