Advertisment

Priyanka on hijab: किसी को कपड़े तय करने का हक नहीं

कर्नाटक में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर उठे विवाद पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को कहा कि कोई महिला क्या पहनेगी यह तय करने का अधिकार किसी को नहीं है।

author-image
Bansal Desk
Priyanka on hijab: किसी को कपड़े तय करने का हक नहीं

 नई दिल्ली। कर्नाटक में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर उठे विवाद पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को कहा कि कोई महिला क्या पहनेगी यह तय करने का अधिकार किसी को नहीं है।

Advertisment

संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया सवाल

लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रियंका से हिजाब विवाद को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, 'एक महिला का अधिकार है, वह बिकिनी पहनना चाहे, हिजाब पहनना चाहे, वह घूंघट लगाना चाहे, वह साड़ी पहनना चाहे या जींस पहनना चाहे। इसमें कोई राजनीति की बात नहीं है और ना ही होनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, 'किसी को कोई अधिकार नहीं है कि वह किसी महिला से कहे कि तुम यह पहनो।'

किसी को महिला क्या पहने बताने का नहीं अधिकार

प्रियंका ने उनसे सवाल पूछ रहे पत्रकार से कहा, 'मैं आपसे कहूं कि आप अपना स्कार्फ निकालिये।' इस पर पत्रकार ने कहा कि वह संवाददाता सम्मेलन में हैं स्कूल में नहीं। इस पर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुझे आप से आपका स्कार्फ निकालने को कहने का कोई हक नहीं है। उसी तरह से किसी को यह अधिकार भी नहीं है कि वह यह तय करे कि कोई महिला क्या पहनेगी।'

प्रियंका का ट्वीट

प्रियंका ने इसी मुद्दे पर 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' हैशटैग से ट्वीट किया, 'चाहे वह बिकनी हो, घूंघट हो, जींस हो या हिजाब हो, यह फैसला करने का अधिकार महिलाओं का है कि उन्हें क्या पहनना है।' प्रियंका गांधी ने कहा, 'इस अधिकार की गारंटी भारतीय संविधान ने दी है। महिलाओं का उत्पीड़न बंद करो।' कर्नाटक के कुछ शिक्षण संस्थानों में हाल के दिनों में ‘हिजाब’ के पक्ष और विपक्ष में प्रदर्शन हुए हैं। इस विवाद के बीच राज्य सरकार ने प्रदेश में अगले तीन दिन तक स्कूल और कॉलेज में अवकाश की घोषणा की है।

Advertisment

Priyanka Gandhi news Priyanka Gandhi" Priyanka Gandhi Vadra hijab controversy karnataka college hijab karnataka hijab controversy saffron scarves vs hijab udupi college hijab controversy udupi hijab controversy hijab hijab row karnataka hijab news karnataka hijab row priyanka gandhi hijab priyanka gandhi on hijab priyanka gandhi on hijab row priyanka gandhi tweet on karnataka hijab row priyanka gandhi vadra tweet on hijab controversy priyanka support hijab
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें