Advertisment

Priyanka Gandhi Dosa Recipe: प्रियंका गांधी ने जब ऐसे बनाया डोसा ! हंस पड़े रेस्तरां के लोग, देखें

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने चुनावी राज्य कर्नाटक में बुधवार को अपने व्यस्त चुनावी कार्यक्रम से विराम लिया और यहां एक रेस्तरां में डोसा बनाने के कुछ गुर सीखे।

author-image
Bansal News
Priyanka Gandhi Dosa Recipe: प्रियंका गांधी ने जब ऐसे बनाया डोसा ! हंस पड़े रेस्तरां के लोग, देखें

मैसुरु।  Priyanka Gandhi Dosa Recipe  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने चुनावी राज्य कर्नाटक में बुधवार को अपने व्यस्त चुनावी कार्यक्रम से विराम लिया और यहां एक रेस्तरां में डोसा बनाने के कुछ गुर सीखे।प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डी. के. शिवकुमार, पार्टी महासचिव एवं कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला एवं कुछ अन्य लोगों के साथ प्रियंका मैसुरु के सबसे पुराने रेस्तरां में से एक ‘मयलारी होटल’ में नाश्ता करने गई थीं।

Advertisment

प्रियंका ने डोसा बनाने के लिए ऐसे किया ट्राय

इडली और डोसा खाने के बाद प्रियंका ने डोसा बनाने की कला सीखने की इच्छा जताई। इस पर रेस्तरां का मालिक फौरन मान गया और उन्हें रसोई में ले गया। डोसा बनाने के लिए उन्होंने तवे पर डोसे का घोल डाला और उसे बिल्कुल सही आकार में फैलाया। हालांकि समय पर नहीं पलट पाने के कारण कम से कम दो डोसे जल गए, जिससे आसपास के लोग हंस पड़े। बाद में प्रियंका ने रेस्तरां के मालिक और उनके परिवार का शुक्रिया अदा किया और उनके साथ सेल्फी ली।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/JcRoI1a6Mmy7_m.mp4"][/video]

video viral Priyanka Gandhi" Dosa making
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें