Advertisment

Sulabh Srivastava Case: पत्रकार सुलभ की मौत पर प्रियंका गांधी ने की CBI जांच की मांग, CM योगी को लिखी चिट्ठी

Sulabh Srivastava Case: पत्रकार सुलभ की मौत पर प्रियंका गांधी ने की CBI जांच की मांग, CM योगी को लिखी चिट्ठी, Priyanka Gandhi demands to CM Yogi CBI probe on journalist Sulabh Srivastava death

author-image
Shreya Bhatia
Sulabh Srivastava Case: पत्रकार सुलभ की मौत पर प्रियंका गांधी ने की CBI जांच की मांग, CM योगी को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली। (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि प्रतापगढ़ जिले में एक निजी चैनल के पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। उल्लेखनीय है कि एक निजी चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की प्रतापगढ़ में 13 जून की रात संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई थी। सुलभ (42) ने शराब माफिया के विरुद्ध खबर चलाने के बाद गत 12 जून को प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की मांग की थी।

Advertisment

प्रियंका ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा, ‘‘12 जून को सुलभ श्रीवास्तव ने एडीजी (प्रयागराज जोन) को लिखे पत्र में बताया था कि स्थानीय शराब माफिया अवैध शराब पर उनकी खबर से नाराज हैं और उन्हें अपनी और अपने परिवार की सलामती की चिंता है। प्रशासन को पत्र भेजे जाने के एक दिन बाद ही संदिग्ध हालात में वह मृत पाए गए।’’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने कहा कि सुलभ श्रीवास्तव के परिजन एवं पत्रकार साथियों ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने तथा सच सामने लाने की मांग की है। प्रियंका ने दावा किया, ‘‘उप्र में कई जगहों से जहरीली शराब से मौत होने की खबरें आई हैं।

इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए
अलीगढ़ से लेकर प्रतापगढ़ तक जहरीली शराब के चलते सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में एक पत्रकार द्वारा खबरें दिखाने को लेकर शराब माफ़ियाओं से ख़तरा होने की आशंका बताती है कि प्रदेश में कानून के राज इक़बाल खत्म हो चुका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। प्रदेश भर जड़ जमा चुके शराब माफिया एवं प्रशासन के गठजोड़ पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही पीड़ित परिवार और मृतक के आश्रितों को तुरंत आर्थिक मदद दी जाए।

Advertisment
cbi narendra modi akhilesh yadav Priyanka Gandhi" Lucknow news yogi adityanath Yogi government MAMTA BANERJEE abp journalist dead abp journalist death journalist sulabh srivastava Latest Pratapgarh News in Hindi Pratapgarh Pratapgarh Hindi Samachar Pratapgarh journalist sulabh srivastav murder case Pratapgarh News in Hindi priyanka gandhi demands cbi probe in journalist murder case priyanka gandhiletter to cm yogi adityanath sanjay singh aap sulabh srivastava Yogi Sarkar प्रियंका गांधी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें