Advertisment

Priyanka Gandhi: बाराबंकी में पार्टी की प्रतिज्ञा यात्राओं को हरी झंडी दिखायेंगी कांग्रेस महासचिव

Priyanka Gandhi: बाराबंकी में पार्टी की प्रतिज्ञा यात्राओं को हरी झंडी दिखायेंगी कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi: Congress general secretary to flag off party's pledge visits in Barabanki

author-image
Bansal News
Uttar Pradesh Election: ‘मिशन 2022’ में जुटीं कांग्रेस महासचिव, कल से 3 दिन के लखनऊ दौरे पर प्रियंका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्रभारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी द्वारा लिए गए विभिन्न संकल्पों को लोगों के बीच ले जाने के लिए शनिवार को बाराबंकी से पार्टी की तीन “प्रतिज्ञा यात्राओँ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। छत्तीसगढ़ मामलों के प्रभारी, पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों को यह जानकारी दी।

Advertisment

पुनिया ने बताया कि प्रतिज्ञा यात्रा को पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी और इस अवसर पर वह आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी घोषणा पत्र के अलावा उत्तर प्रदेश की जनता के लिए किए गए सात संकल्पों पर विस्तार से चर्चा करेंगी।

उन्होंने बताया कि बाराबंकी से बुंदेलखंड, सहारनपुर से मथुरा और वाराणसी से रायबरेली तक तीन अलग-अलग मार्गों से ये तीन यात्राएं 23 अक्टूबर से एक नवंबर तक निकाली जाएंगी। अवध क्षेत्र को कवर करते हुए वाराणसी से रायबरेली मार्ग पर यात्रा का नेतृत्व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी करेंगे, जबकि बाराबंकी-बुंदेलखंड मार्ग पर यात्रा का नेतृत्व पूर्व सांसद पीएल पुनिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य करेंगे।

सहारनपुर-मथुरा मार्ग पर पश्चिमी क्षेत्र को कवर करते हुए यात्रा का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम करेंगे।मीडिया विभाग के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा, पूर्व सांसद तथा रणनीति और योजना समिति के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने भी यात्रा और उसके मार्ग के बारे में विस्तार से बताया।

Advertisment

एक सवाल के जवाब में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने पहले प्रस्ताव में 2022 के चुनाव में महिलाओं को टिकट वितरण में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी देने का वादा किया है और इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि शेष छह प्रतिज्ञाओं का विवरण बाराबंकी में इन प्रतिज्ञा यात्राओं के शुभारंभ के समय बताया जाएगा।

प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के गांवों और कस्बों को कवर करते हुए 'प्रतिज्ञा यात्रा' निकालने का फैसला किया था। इस आशय का निर्णय प्रियंका गांधी ने सितंबर में यहां पार्टी सलाहकार और रणनीति समिति के सदस्यों के साथ हुई बैठक में लिया था।

News state latest news news in hindi Headlines Priyanka Gandhi" UP News Lucknow news congress party news up assembly election 2022 lucknow city politics UP Politics UP Congress अन्य खबरें Samachar Priyanka Vadra Congress National General Secretary Congress Pratigya Yatra Mission UP 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें