Advertisment

Bigg Boss 16: जल्द ही लीड रोल में नजर आने वाली है उदारियां की तेजो ! सलमान खान ने कहा- उनका फ्यूचर है ब्राइट

सलमान खान और साजिद खान ने कंटेस्टेंट के रोल को लेकर कहा है। जिसमें प्रियंका चौधरी चाहर का नाम सामने आ रहा है।

author-image
Bansal News
Bigg Boss 16:  जल्द ही लीड रोल में नजर आने वाली है उदारियां की तेजो ! सलमान खान ने कहा- उनका फ्यूचर है ब्राइट

 Bigg Boss 16: इन दिनों टेलीविजन की दुनिया में पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन चल रहा है वहीं पर इस सीजन के जल्द खत्म होने की अपडेट मिल रही है जहां पर इस सीजन का फिनाले जल्द होगा जिसमें कौन विनर होगा इसका भी फैसला हो जाएगा। इससे पहले कंटेस्टेंट को शो से बाहर निकलने के बाद बॉलीवुड में एंट्री मिलने वाली है। जी हां सलमान खान और साजिद खान ने कंटेस्टेंट के रोल को लेकर कहा है। जिसमें प्रियंका चौधरी चाहर का नाम सामने आ रहा है।

Advertisment

गेम के दौरान रोल पर हुई बात

आपको बताते चलें कि, एक गेम के दौरान सलमान ने साजिद से कहा कि अगर वह फिल्म बनाएंगे, तो किसे क्या रोल देंगे। इस पर साजिद ने एमसी स्टैन (MC Stan) को लीड रोल दिया। सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) का नाम लीड एक्ट्रेस के रोल में दे दिया।साजिद ने बाकी कंटेस्टेंट्स को भी कुछ न कुछ रोल दिया, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) को उन्होंने एक्स्ट्रा में डाल दिया। यह देखते ही सलमान ने उन्हें टोका, तो उन्होंने प्रियंका को लीड में डाल दिया। इसके बाद साजिद ने पूछा कि वह किसे फिल्म में मौका देना पसंद करेंगे। इस पर सलमान ने सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट का नाम लिया।

प्रियंका को लेकर क्या बोले सलमान खान

आपको बताते चलें कि, यहां पर प्रियंका चौधरी के रोल को लेकर सलमान ने कहा कि, प्रियंका में पोटेंशियल है। अगर उन्हें मौका मिला, तो वह प्रियंका के साथ काम करना चाहेंगे। उनका फ्यूचर ब्राइट है और उनमें काफी पोटेंशियल है। वह टॉप एक्ट्रेस बनने के लायक हैं।

Salman khan bigg boss winner bigg boss 16 abdu rozik Sajid Khan Nimrit Kaur Ahluwalia Priyanka Chahar Choudhary bigg boss 16 winner bigg boss finalist bigg boss samachar tv entertainment hindi news bigg boss update ekta kapoor film to nimrit priyanka choudhary film with salman priyanka choudhry lead actress salman khan to cast priyanka
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें