Advertisment

Priyanka Chopra RRR : ये बॉलीवुड फिल्म नहीं तमिल फिल्म है ! प्रियंका के इतना कहने पर यूजर्स ने क्यों किया ट्रोल, जानें यहां

इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई है जहां पर फिल्म को तमिल जोनर की फिल्म बताया तो वहीं पर यूजर्स ने जमकर मीम्स बनाए है।

author-image
Bansal News
Priyanka Chopra RRR : ये बॉलीवुड फिल्म नहीं तमिल फिल्म है ! प्रियंका के इतना कहने पर यूजर्स ने क्यों किया ट्रोल, जानें यहां

Priyanka Chopra RRR : मनोरंजन के गलियारे में एक और बवाल खड़ा हो गया है जहां पर इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई है जहां पर फिल्म को तमिल जोनर की फिल्म बताया तो वहीं पर यूजर्स ने जमकर मीम्स बनाए है।

Advertisment

जानिए क्या बोली थी प्रियंका चोपड़ा

यहां पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने डैक्स शेफर्ड के साथ इंटरव्यू या यों कहे पॉडकास्ट किया है जिसमें डैक्स शेफर्ड ने बॉलीवुड की तुलना 1950 के दशक के हॉलीवुड से की थी जब कुछ नामी स्टूडियोज और स्टार्स ही पूरी इंडस्ट्री को चलाया करते थे। इस पर प्रियंका ने जवाब देते हुए कहा कि, हां, एक समय था जब सिर्फ पांच स्टूडियो थे और पांच एक्टर थे।अब तो कंटेंट भी ऑनलाइन स्ट्रीम हो रहा है। इसने क्रिएटर्स को काफी मौके दिए हैं। साथ ही प्रियंका ने RRR को लेकर कहा कि, बॉलीवुड ने काफी तरक्की कर ली है। आपके पास मेनस्ट्रीम बिग एक्शन फिल्में हैं, लव स्टोरी है और साथ ही डांस भी है। इस पर इंटरव्यूर ने कहा- RRR..। उनके इतना कहते ही प्रियंका बोल पडीं- नहीं, RRR तमिल फिल्म है। RRR मेगा ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म है जिसमें ये सभी चीजें हैं। आप कह सकते हैं कि ये ‘एवेंजर्स’ जैसी मेगा फिल्म है।

Image

यूजर्स ने ऐसे किया ट्रोल

यहां पर यूजर्स ने ट्रोल करते हुए कमेंट किए है जहां पर प्रियंका के इस फिसली जुबान पर सोशल मीडिया पर यूजर्स मीम बना रहे हैं। कुछ लोग प्रियंका के तमिल और तेलुगु में फर्क नहीं समझने को लेकर टारगेट कर रहे हैं। साथ ही कहा कि,  क्या आपको तमिल और तेलुगु में फर्क नहीं पता ?। बताया जा रहा है कि, इसके मीम्स भी सामने आ रहे है।

https://twitter.com/i/status/1641058028140240896

priyanka chopra priyanka chopra jonas priyanka chopra interview priyanka chopra movies priyanka chopra songs best video priyanka chopra priyanka chopra controversy priyanka chopra hosts screening of ss rajamouli's 'rrr' priyanka chopra hot Priyanka Chopra latest news priyanka chopra news priyanka chopra official priyanka chopra podcast priyanka chopra praise rrr priyanka chopra rrr priyanka chopra ss rajamouli priyanka chopra with team rrr
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें