Advertisment

Priyanka Chopra Daughter: पापा की गोद में नजर आई नन्ही परी, फैंस बोले- कितनी प्यारी है

हाल ही में उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ बेटी नजर आ रही है। पापा निक की गोद में मालती बेहद प्यारी लग रही है।

author-image
Bansal News
Priyanka Chopra Daughter: पापा की गोद में नजर आई नन्ही परी, फैंस बोले- कितनी प्यारी है

Priyanka Chopra Daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) जहां पर अपनी बेटी और सोशल एक्टिविटिज को लेकर चर्चा में रहती है। वहीं पर प्यारी बेटी मालती मैरी की तस्वीर शेयर करती है लेकिन हाल ही में उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ बेटी नजर आ रही है। पापा निक की गोद में मालती बेहद प्यारी लग रही है।

Advertisment

सामने आई ये तस्वीर

आपको बताते चले कि, सोशल मीडिया पर मालती मैरी अपने पापा निक जोनस के साथ दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में निक जोनस अपनी बेटी मालती मैरी को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। और दुनिया को अपनी बेटी का फेस भी दिखा रहे हैं। निक जोनस और मालती मैरी की इस तस्वीर को फैंस सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। निक जोनस और मालती मैरी की इस तस्वीर पर लोग खूब प्यार भी लुटाते दिखाई दिए। तो चलिए अब बिना देर किए देखते है निक जोनस और मालती मैरी की ये प्यारी सी।

पहली बार दिखाई तस्वीर

आपको बताते चले कि, पहली बार हुआ है कि निक जोनस ने अपनी बेटी की फैंस अपने सोशल मीडिया हैंडल से दुनिया को दिखाया हो। इस पहले निक जोनस ने जो भी मालती मैरी की फेस वाली तस्वीरें शेयर की उसमें प्रियंका चोपड़ा भी उनके साथ नजर आई हैं।

Bollywood news priyanka chopra nick jonas Bollywood Gossips malti marie chopra jonas nick jonas daughter nick jonas Share daughter Photos nick jonas With Malti Marie निक जोनास
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें