लॉस एंजिलिस। (भाषा) अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके पति एवं गायक निक जोनस 15 मार्च को 93वें अकादमी पुरस्कारों के नामांकनों का ऐलान करेंगे। ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में इसकी जानकारी दी। ‘आस्कर डॉट कॉम’, ‘ऑस्कर डॉट ओआरजी’ और अकादमी के डिजिटल मंच फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर ‘लाइव’ प्रसारण के दौरान दो भागों में 23 श्रेणियों में नामित लोगों की घोषणा की जाएगी।
Hey @TheAcademy, any chance I can announce the Oscar nominations solo? 😂 Just kidding, love you @nickjonas! We are so excited to be announcing the #OscarNoms on Monday, March 15th at 5:19AM PDT! Watch it live on @TheAcademy's Twitter! pic.twitter.com/fB5yyEtWK6
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 11, 2021
ऑस्कर नॉमिनेशंस 15 मार्च को लाइव देखें
प्रियंका ने भी ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए इसकी जानकारी दी। वीडियो में निक भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। दम्पत्ति पहली बार अकादमी पुरस्कारों के नामांकनों की घोषणा करेंगे। अकादमी पुरस्कार पहले 28 फरवरी को आयोजित किए जाने थे, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण इसे 25 अप्रैल को आयोजित करने का फैसला किया गया।
Who's excited for #OscarNoms? Join @priyankachopra and @nickjonas here on Monday at 5:19am PDT. https://t.co/axeDbjyuI8 pic.twitter.com/hZh1KZx3Oy
— The Academy (@TheAcademy) March 11, 2021
प्रियंका ने 2018 में भी की थी ऑस्कर नॉमिनेशंस की अनाउंसमेंट
यह पहली बार नहीं है, जब प्रियंका एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट करते हुए दिखाई देंगी। इससे पहले साल 2018 में भी प्रियंका को ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशंस की अनाउंसमेंट करने का मौका मिल चुका है। इस मौके पर प्रियंका हॉलीवुड की जानी-मानी सेलिब्रिटीज रोसारिओ डॉसन, रेबेल विल्सन और मिशेल रोड्रिग्ज के साथ स्टेज पर नजर आई थीं।