Advertisment

Bollywood News: कॉमेडी के बेताज बादशाह डायरेक्टर प्रियदर्शन की आठ साल बाद बॉलिवुड में वापसी, हंगामा टू की शूटिंग पूरी

Bollywood News: कॉमेडी के बेताज बादशाह डायरेक्टर प्रियदर्शन की आठ साल बाद बॉलिवुड में वापसी, हंगामा टू की शूटिंग पूरी priyadarshan-the-uncrowned-director-of-comedy-returns-to-Bollywood-after-eight-years-shooting-for-Hungama-Two

author-image
Bansal News
Bollywood News: कॉमेडी के बेताज बादशाह डायरेक्टर प्रियदर्शन की आठ साल बाद बॉलिवुड में वापसी, हंगामा टू की शूटिंग पूरी

मुंबई। बॉलिवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट कॉमेडी फिल्में देने वाले मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन 8 साल बा द एक बार फिर इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं। प्रियदर्शन हंगामा टू फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय खन्ना भी कैमियो रोल करते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। यह फिल्म हंगामा फिल्म का पार्ट नहीं होगा। इस फिल्म की अलग कहानी है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना कैमियो करते दिखेंगे। हालांकि अक्षय का यह रोल काफी महत्वपूर्ण होगा। परेश रावल भी इस फिल्म में अपनी कॉमेडी का जादू बिखेरते नजर आएंगे। परेश के साथ जॉनी लीवर, राजपाल यादव, मनोज जोशी, आशुतोष राणा सहित अन्या कलाकार भी कॉमेडी करते नजर आएंगे।

Advertisment

शिल्पा शेट्टी भी आएंगी नजर
फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। फिल्म में शिल्पा शेट्टी, मजीन, और परेश रावल लीड किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर रतन जैन ने इसकी पुष्टि की है। जैन ने बताया कि यह 2003 में आई फिल्म हंगामा का सीक्वल नहीं होगा। यह एक अलग और बिल्कुल नई कहानी है।  इस फिल्म के जरिए प्रियदर्शन 8 साल बाद बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। गर्मियों तक इस फिल्म को रिलीज करने की बात की जा रही है। हालांकि अभी तक इसके लिए अंतिम निर्णय लेना बाकी है।

Bansal News bollywood paresh rawal shilpa shetty akshay khanna ashutosh rana cinema news comedy director comedy move comedy movies hungama priyadarshan priyadarshan return in bollwood
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें