Advertisment

प्रिया मलिक U20 वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बनीं, अंतिम पंघाल भी रच सकती हैं इतिहास

2023 U20 World Wrestling Championships: प्रिया मलिक ने 76 किलोग्राम के स्वर्ण पदक मैच में जर्मनी की लॉरा सेलिव कुहेन को हराया।

author-image
Bansal news
प्रिया मलिक U20 वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बनीं, अंतिम पंघाल भी रच सकती हैं इतिहास

2023 U20 World Wrestling Championships: प्रिया मलिक ने 76 किलोग्राम के स्वर्ण पदक मैच में जर्मनी की लॉरा सेलिव कुहेन को हराया। वह U20 विश्व खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं।

Advertisment

मैच के बारे में

टॉप पहलवान प्रिया मलिक भारतीय अपनी आंख के ऊपर लगे कट से परेशान नहीं हुई और उन्होंने जर्मन खिलाड़ी को हराकर शिखर मुकाबले में 5-0 से जोरदार जीत दर्ज की। इस बीच, अंतिम पंघाल एक ऐतिहासिक जीत के द्वार पर है।

प्रिया शुरू से ही शानदार जोश में थीं। स्वर्ण पदक जीतने की राह में उन्होंने एक भी अंक नहीं गंवाया। उन्होंने सेमीफाइनल में यूएसए की कैनेडी एलेक्सिस ब्लेड्स पर तकनीकी श्रेष्ठता के साथ 10-0 से जीत दर्ज की।

इससे पहले, उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में एआईएन की मारिया सिलिना पर 4-0 से जीत दर्ज करने के बाद क्वार्टर फाइनल में एआईएन की अलियाक्सांद्रा काज़लोवा को 11-0 से हराया था।

Advertisment

इतिहास रचने के दरवाजे पर अंतिम पंघाल

इसी बीच एक और भारतीय अंतिम पंघाल इतिहास रचने की कगार पर हैं। वह पिछले साल U20 विश्व खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं और प्रिया उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं।

पंघाल ने 53 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में भी जगह बना ली है और अगर वह स्वर्ण पदक मुकाबला जीत जाती हैं, तो वे दो विश्व खिताब जीतने वाली पहली पहलवान बन जाएंगी।

फाइनल तक के अपने सफर में अंतिम ने अपना दबदबा भी बनाए रखा। उसने अपने पूरे सफर में केवल दो अंक गंवाए। उन्होंने अंतिम चार मुकाबलों में एआईएन की पोलिना लुकिना को 12-0 से हराया। अंतिम ने क्वार्टर फाइनल में चीन के ज़ुएजिंग लियांग को 12-2 से हराया।

Advertisment

उन्होंने 1/8 मुकाबले में पोलैंड की निकोला मोनिका विस्निवस्का को हराया। गोल्ड मेडल मैच में अंतिम का सामना यूक्रेन की मारिया येफ्रेमोवा से होगा।

इसके अलावा, यह भी पहली बार है कि चार भारतीय महिला पहलवान जूनियर वर्ल्ड में अपने स्वर्ण पदक मैच खेल रही हैं।

सविता और अंतिम कुंडू ने भी 62 किग्रा और 65 किग्रा वर्ग में शिखर मुकाबले में जगह बना ली है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Indias first 3D printed Post Office: बेंगलुरु में खुला देश का पहला 3D प्रिंटेड पोस्‍ट ऑफिस, यहां देखें तस्वीरें

Chhattisgarh News: ग्रामीणों ने विधायक को रोककर जताया विरोध, यहां पढ़ें छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी खबरें

CG Elections 2023: पाटन विधानसभा पर रहेगी सबकी नजर, चाचा-भतीजा में देखने को मिलेगी टक्कर

Ghoomer Twitter Review: रिलीज होते ही ट्विटर पर छाई घूमर, अभिषेक और सयामी खेर ने जबरदस्त की एक्टिंग

मोहित कुमार ने जीता U20 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप, 2019 के बाद जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान बने

2023 U20 World Wrestling Championships, World Wrestling Championships, U20 World Wrestling Championships, priya malik, antim panghal, प्रिया मलिक, अंतिम पंघाल

Antim Panghal अंतिम पंघाल 2023 U20 World Wrestling Championships priya malik U20 World Wrestling Championships World Wrestling Championships प्रिया मलिक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें