कुआलालंपुर। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में गुरुवार को एक हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश करते समय एक छोटा निजी जेट एक मोटरसाइकिल और एक कार से टकरा गया, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गई। साथ ही वहां से गुजर रहे दो मोटरसाइकिल सवारों की भी मौत हो गई।
एल्मिना टाउनशिप के पास हादसे के हुए शिकार
अधिकारियों ने बताया कि एक बीचक्राफ्ट मॉडल 390 (प्रीमियर 1) प्लेन में छह यात्री और चालक दल के दो लोग सवार थे। यह विमान दोपहर करीब 2 बजे एल्मिना टाउनशिप के पास हादसे का शिकार हो गया।
यह हल्का निजी बिजनेस जेट प्लेन लैंड होने से ठीक पहले एक हाइवे पर क्रैश हो गया। सेलांगोर पुलिस प्रमुख हुसैन उमर खान ने मीडिया से कहा कि विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया और वह हाईवे पर एक मोटरसाइकिल और एक कार से टकरा गया।
हुसैन उमर ने कहा कि इस मामले में कोई इमरजेंसी नहीं थी और विमान को उतरने की मंजूरी दे दी गई थी। हादसे के बाद पुलिस और बचावकर्मियों ने एक खोज और बचाव अभियान चलाया। वहीं मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAM) ने कहा कि यह फ्लाइट लैंगकॉवी के द्वीप से रवाना हुई थी और राजधानी कुआलालंपुर के पास सेलांगोर के सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे पर उतरने वाली थी।
ये भी पढ़ें:
Top Schools in Gwalior: ये है ग्वालियर के टॉप फाइव स्कूल, यहां देखें तस्वीरें
Health Care Tips: इसलिए भरपूर नींद लेना है जरुरी, जानिए ये 7 कारण
Aaj ka Rashifal: मेष, वृष, वृश्चिक और मीन राशि वालों आज दिन बहुत शुभ है, जानिए अपना आज का राशिफल
Aaj ka Panchang: शुक्रवार को क्या कहता है आज का पंचांग, पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहुकाल