Advertisment

Privacy Movie Update: नौवारी साड़ी पहनकर राजश्री देशपांडे ने दिया पोज, जानिए कैसी है फिल्म की कहानी

राजश्री देशपांडे और निर्देशक सुदीप कंवल अपनी फिल्म प्राइवेसी के रेड कार्पेट पर पोज देते हुए नजर आए।

author-image
Bansal News
Privacy Movie Update: नौवारी साड़ी पहनकर राजश्री देशपांडे ने दिया पोज, जानिए कैसी है फिल्म की कहानी

Privacy Movie Update:  राजश्री देशपांडे और निर्देशक सुदीप कंवल अपनी फिल्म प्राइवेसी के रेड कार्पेट पर पोज देते हुए, जिसका प्रीमियर इस साल एशिया के सबसे बड़े जॉनर सिनेमा फेस्टिवल बिफैन में हुआ था। एशिया का सबसे बड़े जॉनर सिनेमा इवेंट, बुकियॉन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बिफैन) शुरू हो चुका है और फिल्म 'प्राइवेसी' ने पहले ही धूम मचाना शुरू कर चुकी है। राजश्री देशपांडे, सुदीप कंवल, आकाश बनर्जी, निशंक वर्मा और सौरभ गोयल सहित प्रतिभाशाली टीम ने अपनी उपस्थिति से इस इंटेंस सामाजिक थ्रिलर के रेड कार्पेट को रोशन किया।

Advertisment

जानिए अभिनेत्री देशपांडे का बयान

राजश्री देशपांडे ने पारंपरिक मराठी नोजपिन के साथ एक ट्रेडिशनल नौवारी साड़ी पहनकर अपनी महाराष्ट्रीयन जड़ों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया। दक्षिण कोरिया से अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, राजश्री देशपांडे ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं! एक साधारण मराठी लड़की के रूप में, नौवारी साड़ी मेरे लिए बहुत महत्व रखती है। आज, मुझे इंडिया के आकर्षक कल्चर को ग्लोबल लेवल पर दिखाने का अवसर मिला! मैंने यह एक्जोटिक नोजपिन उधार ली है मेरी बहन, और इसने वास्तव में मेरे ट्रेडिशनल लुक को एन्हांस कर दिया।

चूंकि फिल्म इतनी अनूठी है, मैंने एक विशिष्ट रेड कार्पेट अपीयरेंस के बारे में सोचा। इसके अलावा, 'प्राइवेसी' एक महत्वपूर्ण फिल्म है जो प्रकाश डालती है मानसिक स्वास्थ्य और पर्सनल स्पेस से संबंधित मुद्दों पर।"

जानिए क्या कहते है फिल्म के लेखक

'प्राइवेसी' के लेखक और निर्देशक सुदीप कंवल ने कहा, "बिफैन में हमें जो जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, उसके लिए मैं बेहद आभारी हूं। पहले ही दिन कार्यक्रम के निदेशक एलेन किम ने मुझे दूर से देखा, दौड़कर आए और मुझे गले लगाया। उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें फिल्म कितनी पसंद आई। उत्सव के वॉलंटियर्स से लेकर आयोजकों तक, प्रत्येक व्यक्ति बेहद विनम्र है। हम प्रीमियर पर मिली शानदार प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं और खुश हैं कि 'प्राइवेसी' जैसी महत्वपूर्ण कहानी को एक महत्वपूर्ण मंच पर इस तरह प्रदर्शित किया गया।"

Advertisment

जानिए कैसी है फिल्म

यहां पर फिल्म  'प्राइवेसी' एक डार्क सोशल थ्रिलर है जो मुंबई में स्थित एक संकटग्रस्त निगरानी केंद्र संचालक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी शिफ्ट के दौरान होने वाली असामान्य घटनाओं की जांच शुरू करती है।हाउस ऑफ टैलेंट स्टूडियो के सहयोग से फंडामेंटल पिक्चर्स के नवीन शेट्टी और श्लोक शर्मा द्वारा निर्मित, 'प्राइवेसी' में संदेश कुलकर्णी, अभिलाष थपलियाल, छाया कदम, रुशद राणा और सागर सालुंके जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

पढ़ें ये भी-

Mallikarjun Kharge On Inflation: खरगे ने महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना, पढ़ें विस्तार से

Sidhi Pee Scandal: एमपी में पेशाबकांड पर मायावती ने शिवराज को घेरा, जानें क्या बोली

Advertisment

Jodhpur News: जोधपुर के सरकारी अस्पताल में चूहों का आतंक, मरीजों के पैरों को कुतर डाला

Bael Patra Benefits: दिल की सेहत के लिए फायदेमंद है भगवान शिव का प्रिय बेलपत्र, जानें इसके और भी लाभ

Khatron Ke Khiladi 13 Finalist: कौन-कौन पहुंचा ?टॉप तीन फाइनलिस्ट की लिस्ट में, शिव ठाकरे ने बढ़ाई धड़कनें

Advertisment
Entertainment News Privacy Movie Update Rajshree Deshpande
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें