Advertisment

Priti Patel Resign: मंत्रिमंडल से ब्रिटेन की गृह मंत्री पटेल ने दिया इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह

गुजराती मूल की पटेल ने देश के निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लिखे त्याग पत्र में कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए निर्वाचित हुईं लिज ट्रस का संसद में समर्थन करेंगी।

author-image
Bansal News
Priti Patel Resign: मंत्रिमंडल से ब्रिटेन की गृह मंत्री पटेल ने दिया इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह

लंदन। Priti Patel Resign: ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने सोमवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। गुजराती मूल की पटेल ने देश के निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लिखे त्याग पत्र में कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए निर्वाचित हुईं लिज ट्रस का संसद में समर्थन करेंगी।

Advertisment

उड़ रही थी ये अफवाहें

जॉनसन की निकट सहयोगी एवं भारतीय मूल की वरिष्ठ मंत्री पटेल को ट्रस के करीबी सहयोगियों में शामिल नहीं किए जाने की व्यापक संभावना जताई जा रही थी। पटेल (50) ने जॉनसन को लिखे पत्र में पद की जिम्मेदारी संभालते हुए अपनी कई उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने अवैध आव्रजन की समस्या से निपटने के लिए भारत एवं अन्य देशों के साथ आव्रजन और गतिशीलता भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने का जिक्र किया।

त्यागपत्र में कही ये बात

उन्होंने अपने त्याग पत्र में लिखा, ‘‘मैं लिज ट्रस को पार्टी का नया नेता चुने जाने पर बधाई देती हूं और उन्हें हमारे नए प्रधानमंत्री के रूप में अपना समर्थन दूंगी।’’ गृह मंत्रालय का प्रभार भारतीय मूल की एक अन्य मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को सौंपे जाने की संभावना है।

Britain UK United Kingdom Priti Patel boris johnson Rishi Sunak ब्रिटेन लिज ट्रस Britain New Prime Minister liz truss Liz Truss UK Priti Patel Resign from Home Secretary Priti Patel Resignation Who is Britain New Prime Minister
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें