/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/prthviraj.jpg)
मुंबई । अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘‘पृथ्वीराज’’ 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित यह फिल्म पहले 21 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया। कुमार ने ट्विटर पर इस फिल्म के रिलीज होने की तारीख की घोषणा की। यशराज फिल्म्स ने यह फिल्म बनायी है।
मानुषी छिल्लर ने संयोगिता का किरदार निभाया
उन्होंने (कुमार ने) ट्विटर पर फिल्म के पोस्टर डालते हुए लिखा, ‘‘ महासम्राट पृथ्वीराज चौहान का ऐतिहासिक सफर हिंदी, तमिल और तेलुगू में 10 जून को बड़े पर्दे पर आ रहा है। ’’ नवंबर, 2021 में इस फिल्म का टीजर जारी किया गया था। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेद्वी ने किया है जो टेलीविजन पर धारावाहिक ‘‘चाणक्य’’ (1991) और अमृता प्रीतम के उपन्यास ‘‘पिंजर’’ पर बनी फिल्म के निर्देशन को लेकर जाने जाते हैं। ‘‘पृथ्वीराज’’ फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद भी हैं । वर्ष 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने संयोगिता का किरदार निभाया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें