भोपाल। प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट Prithvipur Assembly Candidate MP पर उपचुनावों की तारीखों के ऐलान का हो चुका है। निर्वाचन आयोग ने इन सीटों पर उपचुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। तारीखों की घोषणा के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। उधर कांग्रेस ने पृथ्वीपुर से अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। पृथ्वीपुर से नितेंद्र सिंह को टिकट मिला है। नितेंद्र सिंह राठौर पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार होंगे। नितेंद्र पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह राठौर के बेटे है। आप को बता दें कि बिजेंद्र सिंह राठौर के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी।
कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित:
निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी ने श्री नितेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ।
"जीतेगी कांग्रेस, जीतेगा मध्यप्रदेश" pic.twitter.com/WKDRWt6gOB
— MP Congress (@INCMP) October 2, 2021
इन सीटों पर होगा चुनाव
प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Loksabha Seat Upchunav) और पृथ्वीपुर (Prathvipur Vidhansabha Upchunav), जोबट (Jobat Vidhansabha Upchunav) और रैगांव विधानसभा सीटों (Raigaon Vidhansabha Upchunav) पर उपचुनाव होना है। खंडवा सीट पर भाजपा ने कद्दावर नेता नंदकुमार सिंह चौहान बीते चुनावों में लोकसभा सांसद चुने गए थे। बीते महीनों में नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया था। इसके बाद से यह सीट खाली है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह (Brajendra Pratap Singh), जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया (Kalawati Bhuriya) और रैगांव से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया था। इसके बाद से ये सीटें खाली पड़ी हैं।
कहां कहां होना है उपचुनाव ?
खंडवा लोकसभा सीट
सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन
पृथ्वीपुर विधानसभा सीट
विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर का निधन
रैंगांव विधानसभा सीट
विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन
जोबट विधानसभा सीट
विधायक कलावती भूरिया का निधन
2 नवंबर को मतगणना
खंडवा लोकसभा (Lok Sabha) समेत 3 विधानसभा (Assembly) की सीटों पर आगामी 30 अक्टूबर को वोटिंग (Voting) होगी। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगी। 13 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद 30 को मतदान होगा, इसके बाद 2 नवंबर को मतगणना (Counting) होगी।