Advertisment

Prithvi Shaw GF: पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए निधि कपाड़िया, पढ़ें ये खबर

26 मई को अबू धाबी में आयोजित IIFA अवार्ड शो में अपनी गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया ( Nidhi Tapadia) के साथ नजर आए है।

author-image
Bansal News
Prithvi Shaw GF: पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए निधि कपाड़िया, पढ़ें ये खबर

Prithvi Shaw And Nidhi Tapadia:  इन दिनों आईपीएल का सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर आईपीएल और भारतीय क्रिकेट के सितारे पृथ्वी शॉ ( Prithvi Shaw) से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है जहां पर 26 मई को अबू धाबी में आयोजित IIFA अवार्ड शो में अपनी गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया ( Nidhi Tapadia) के साथ नजर आए है।

Advertisment

पहली बार पब्लिक इवेंट में आए नजर

आपको बताते चले कि, टीम का सफर लीग स्टेज के साथ खत्म होने के बाद शॉ पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पब्लिक इवेंट में नजर आए है जहां पर बताया जा रहा है कि, . इस इवेंट में दोनों को ब्लैक कपड़ो में देखा गया. पृथ्वी शॉ ने जहां जैकेट और शर्ट के साथ ब्लैक कलर की जीन्स पहनी हुई थी. वहीं निधि ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई थी. दोनों एक साथ काफी खूबसूरत कपल नजर आ रहे थे। गर्लफ्रेंड की बात की जाए तो, पृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया एक मॉडल हैं और एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं।

पृथ्वी के लिए नहीं रहा लकी आईपीएल

आपको बताते चले कि, इस साल आईपीएल का सीजन पृथ्वी शॉ के लिए लकी नहीं रहा है जहां पर शॉ को उनके खराब फॉर्म की वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग 11 से भी कुछ मैचों के बाद बाहर कर दिया था। हालांकि सीजन के अंत में शॉ को कुछ मैच खेलने का मौका मिला. इसमें वह पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सके थे। बताया जा रहा है कि, शॉ के खराब फॉर्म को देखते हुए उनके लिए अब भारतीय टीम में वापसी करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है।

Advertisment
indian cricketer Nidhi Kapadia Prithvi Shaw GF
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें