Advertisment

Prithvi shaw: वैलेंटाइंस डे के दिन Prithvi Shaw ने किया प्यार का इजहार? जानिए

Prithvi shaw: वैलेंटाइंस डे के दिन Prithvi Shaw ने किया प्यार का इजहार?, जानिए Prithvi shaw: Prithvi Shaw expressed love on Valentine's Day?, know

author-image
Bansal News
Prithvi shaw: वैलेंटाइंस डे के दिन Prithvi Shaw ने किया प्यार का इजहार? जानिए

Prithvi shaw: हाल ही खत्म में हुए न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में टीम इंडिया में Prithvi Shaw को चुना गया था। हालांकि उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला था। वह पिछले लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। अब ऐसी खबरें है कि उन्होंने दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया है। इसका खुलासा तब हुआ जब पृथ्वी के साथ एक लड़की की तस्वीर वायरल हुई।

Advertisment

Prithvi Shaw की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वह निधि रवि तपाड़िया के साथ दिखे। दोनों को किस करते हुए दिखाया गया, साथ ही कैप्शन दिया गया कि हैप्पी वैलेंटाइन वाइफी। इस तस्वीर के बाद काफी बवाल हुआ। जिसके बाद पृथ्वी शॉ ने अपना बयान दिया।

publive-image

शॉ ने इंस्टाग्राम पर सफाई देते हुए लिखा कि कोई मेरी तस्वीर एडिट कर रहा है और ऐसी चीज़ें दिखा रहा है जो मैंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट ही नहीं की हैं। इसलिए वह अपील करते हैं कि किसी भी बात को सच ना मानें।

publive-image

बता दें कि उनके साथ तस्वीर में जो दिखाई दे रही है वह एक्ट्रेस निधि तपाड़िया है। कुछ दिन पहले खुद पृथ्वी ने एक तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद दोनों के अफेयर को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी। फैंस का कहना है कि पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो डालते ही हटा दी।

Advertisment

कौन है निधि तपाड़िया?

निधि तपाड़िया की बात की जाए तो वह सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर और मॉडल हैं। उन्होंने चर्चित शो सीआईडी में भी काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कुछ पंजाबी वीडियो भी किए हैं।

Prithvi shaw Prithvi Shaw fake photo Prithvi Shaw girlfriend Prithvi Shaw girlfriend name Prithvi Shaw indian team Prithvi Shaw kiss photo Prithvi Shaw team india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें