शिवपुरी। जिले की पिछोर विधानसभा से इस बार बीजेपी के प्रीतम सिंह लोधी ने जीत दर्ज की है। जीतने के बाद अब प्रीतम के छोटे बेटे का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दिनेश लोधी कहते नजर आ रहे हैं कि पापा विधायक बन गए अब तुझे कौन बचाएगा।
धमकी भरा ऑडियो वायरल
धमकी भरा ये ऑडियो वायरल हो रहा है, दिनेश लोधी पर आरोप है कि उन्होंने पुरानी छावनी थानाक्षेत्र के जलालपुर निवासी सिकंदर सिंह यादव धमकी दी है। इसकी शिकायत सिकंदर ने पुलिस की। पुलिस ने विधायक के बेटे पर मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता ने कही ये बात
सिकंदर सिंह ने बताया कि उन्हें रविवार रात 10 बजे उसे दिनेश का कॉल जिसमें दिनेश लोधी ने कहा कि मेरे पिता विधायक बन गए हैं, तुझे कौन बचाएगा। न हाथ सुरक्षित रहेंगे, न पैर।
प्रीतम लोधी कह चुके ये बात
बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में प्रीतम लोधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट की थी जिसमें कहा गया था कि, मेरा छोटा लड़का दिनेश लोधी आवारा हो चुका है, नशे का आदी है। कोई भी व्यक्ति उससे लेनदेन करता है तो खुद ही जिम्मेदार होगा।
दो बेटों में सबसे छोटा है दिनेश
प्रीतम लोधी के दो बेटे हैं, उनका बड़ा बेटा राकेश लोधी और छोटा बेटा दिनेश लोधी है। राकेश लोधी, प्रीतम लोधी के साथ ही रहता है मगर छोटा बेटा दिनेश लोधी ने कांग्रेस पार्टी से जुड़ा है। वह कई अन्य मामलों को लेकर भी चर्चा में बना रहता है।
ये भी पढ़ें:
MP Datiya News in Hindi: मैं लौट कर आऊंगा, ये वादा है मेरा…नरोत्तम मिश्रा
CG Election में कैसे एक मजदूर से हार गए 7 बार के MLA और भूपेश सरकार के ये दिग्गज मंत्री ?
Mizoram Election Result 2023: अब मिजोरम में ZPM की सरकार, आज CM जोरमथंगा दे सकते हैं आज इस्तीफा
OnePlus 12 Specification Leak: लॉन्च के पहले लीक हुई OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन
Search Terms: शिवपुरी न्यूज, प्रीतम लोधी, पिछोर विधानसभा सीट, दिनेश लोधी का ऑडियो वायरल, Shivpuri News, Pritam Lodhi, Pichor Assembly seat, Dinesh Lodhi’s audio goes viral