Advertisment

Indore Jail: आपातकालीन पैरोल पर छोड़े गए थे कैदी, नहीं लौटे वापस, तलाश में जुटी पुलिस

Indore Jail: आपातकालीन पैरोल पर छोड़े गए थे कैदी, नहीं लौटे वापस, तलाश में जुटी पुलिस prisoners-were-released-on-emergency-parole-did-not-return-police-in-search

author-image
Bansal News
Indore Jail: आपातकालीन पैरोल पर छोड़े गए थे कैदी, नहीं लौटे वापस, तलाश में जुटी पुलिस

इंदौर। कोरोना महामारी ने पिछले साल इसी महीने देश में दस्तक दी थी। मार्च से देश में कोरोना को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन लगाया गया था। जेल में बंद कैदियों में संक्रमण फैलने के खतरे को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कैदियों को आपातकालीन पैरोल पर रिहा करने के आदेश दिए थे। इसके बाद इंदौर जेल में बंद कैदियों को पैरोल पर रिहा किया गया था। अब इन कैदियों की पैरोल की अवधी पूरी हो गई है इसके बाद भी कैदी जेल वापस नहीं लौटे हैं। इसके लिए जेल प्रशासन ने फैसला लिया है कि पुलिस कैदियों को वापस ढूंढकर जेल में बंद करेगी।

Advertisment

संबंधित थानों को दी सूचना
इसको लेकर जेल प्रशासन ने कैदियों के संबंधित थानों में इसके लिए सूचना भेज दी है। पुलिस कैदियों की तलाश शुरू कर देगी। कैदियों पर पकड़कर जेल वापस लाया जाएगा। इसके बाद भी अगर कैदी जेल प्रबंधन के सामने उपस्थित नहीं होते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि इंदौर जेल से 800 कैदियों को पैरोल पर भेजा गया था। इसके बाद तीन बार इनकी पैरोल अवधी बढ़ाई गई थी। हाल ही में जेल प्रबंधन ने आपातकालीन पैरोल खत्म करते हुए कैदियों को जेल वापस लौटने के लिए कहा था। ज्यादातर कैदियों की पैरोल जनवरी माह में खत्म हो गई थी।

Bansal Group Bansal News CG Breaking News police bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news jail bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal corona mahamari Prisoners indore jail apradhi kaidi corona pendmic jail ke kaidi perol
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें