UP Board 2023 results: यूपी में लाखों छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा दसवीं और 12 वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे जारी कर दिया। इस बार के यूपी बोर्ड के रिजल्ट में 10वीं में 89.78 तो 12वीं 75.52 प्रतिशत बच्चे ही पास हुए हैं। वहीं बता दें कि इस बार यूपी के कई जिलों में बंद 104 कैदियों ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की है।
बोर्ड के मुताबिक, हाई स्कूल परीक्षा में शामिल होने वाले 62 कैदियों में से 59 पास हो गए है। हरदोई जेल से सबसे ज्यादा 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 11 कैदियों में से 9 ने परीक्षा पास की। इसी तरह गाजियाबाद जेल के भी सभी 8 कैदियों ने परीक्षा पास की है।
यह भी पढ़ें: Water Metro: हर 15 मिनट पर मिलेगी वाटर मेट्रो, जानिए इस खास प्रजोक्ट की खासियत
वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा दिए 65 कैदियों में से 45 पास हो गए है। इंटरमीडिएट की परीक्षार्थी सबसे अधिक 13 कैदी गाजियाबाद जेल में दर्ज किए गए थे। जिनमें से 11 ने परीक्षा पास की है। लखनऊ जेल की बात करें तो 8 कैदियों में से 6 पास हो गए है।
बता दें कि 2023 में, हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 79 जेल कैदियों ने पंजीकरण कराया था, जबकि 90 कैदियों ने इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें से हाई स्कूल में 62 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 65 सहित 127 कैदी परीक्षा में उपस्थित हुए थे, जिसमें से 104 से सफलता हासिल की है।
बता दें कि यूपी बोर्ड कक्षा 10 की थ्योरी परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई थी जिसमें 31 लाख 16 हजार 487 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं दूसरी तरफ कक्षा 12 वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक आयोजित की गईUPMSP थी। जिसमें 27 लाख 69 हजार 258 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें:
WhatsApp Latest Updates: व्हाट्सऐप के स्टेटस टैब में होगा जल्द बदलाव, जानें क्या खास