Advertisment

Goa News: जेल में कैदियों ने जलाया रावण का पुतला, वीडियो वायरल होने के बाद चार अधिकारी सस्पेंड

पणजी। गोवा के कोलवाल केंद्रीय कारागार में दशहरे का जश्न मनाते कैदियों के रावण का पुतला फूंकने का मामला सामने आया है।

author-image
Bansal news
Goa News: जेल में कैदियों ने जलाया रावण का पुतला, वीडियो वायरल होने के बाद चार अधिकारी सस्पेंड

पणजी। Goa News: गोवा के कोलवाल केंद्रीय कारागार में दशहरे का जश्न मनाते कैदियों के रावण का पुतला फूंकने का मामला सामने आया है। कैदियों के रावण का पुतला फूंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में जेल के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

Advertisment

जेल के महानिरीक्षक ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को उत्तर गोवा में कोलवाल की केंद्रीय जेल में तैनात सहायक अधीक्षक चंद्रकांत हरिजन, जेलर महेश फाडते और अनिल गांवकर तथा सहायक जेलर रामनाथ गौड़े का निलंबन आदेश जारी किया।

वीडियो सामने आया तो हुई कार्रवाई

सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है, जिनमें कैदियों को दशहरे की पूर्व संध्या पर जेल परिसर में पटाखों से रावण का पुतला जलाते हुए देखा जा सकता है। दशहरा उत्सव के दौरान देशभर में रावण के पुतले जलाए जाते हैं। इस साल दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया गया।

जेल अधिकारियों को देना होगा जवाब

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ‘निलंबन आदेश में कहा गया है कि जेल अधिकारियों को यह जवाब देना होगा कि कैदियों को पूर्व अनुमति के बिना पुतला बनाने की अनुमति कैसे दी गई। इसकी भी जांच की जाएगी कि जेल परिसर में मोबाइल फोन की अनुमति कैसे दी गई।’

Advertisment

सुरक्षा में लापरवाही

उन्होंने बताया कि निलंबन आदेश में कहा गया है कि यह घटना जेल की सुरक्षा के मुद्दे को दिखाती है। अधिकारी ने कहा, ‘इस प्रकरण के लिए मुख्य रूप से जेल अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है, इसलिए जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित कर दिया गया है।’

ये भी पढे़:

Rafale-M Jets For India: समंदर में बढ़ेगी ताकत, भारत नौसेना के लिए फ्रांस से खरीदेगा 26 राफेल एयरक्राफ्ट

Rajasthan News: IAS मेघराज सिंह रत्नू पर गिरी गाज, जयपुर समेत कई ठिकानों पर हुई छापेमारी

Advertisment

Chanakya Niti: परेशानी में डाल सकते हैं ऐसे लोग, हमेशा रहें इनसे दूर

Schools Closed: शनिवार को बंद रहेंगे 35 जिलों के स्कूल, जानें क्या है वजह

MP News: मां तुलजा-चामुंडा की दान पेटियां खुली, USA डॉलर समेत निकल रही ये चीजें, 125 कर्मचारी कर रहे गिनती

Goa News ravana dussehra dussehra festival goa jail prisoners burnt effigy of Ravana Ravana Dahan Ravana effigy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें