अमृतसर। Guru Granth Sahib Printing in USA: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) ने गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र ‘सरूप’ प्रकाशित करने के लिए अमेरिका में एक प्रिंटिंग प्रेस इकाई स्थापित करने का निर्णय लिया है।
एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि प्रिंटिंग प्रेस कैलिफोर्निया के ट्रेसी शहर में स्थापित की जाएगी, जहां सिख निकाय का ‘धर्म प्रचार केंद्र’ भी काम करेगा।
इसके अलावा, अमेरिका के युबा शहर में एक धार्मिक उपदेश केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। यह निर्णय यहां आयोजित एसजीपीसी की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया।
अमेरिका में सिख आबादी
बता दें, उन्नीसवीं सदी के अंतिम दशक के बाद से अमेरिका में सिख आबादी लगातार बढ़ी है। आज यह समुदाय अमेरिका में न केवल स्वास्थ्य, कला और कृषि जैसे उद्योगों और विभिन्न व्यावसायों और सर्विस सेक्टर में योगदान दे रही है, बल्कि वहां रहने वाले इस समुदाय की तीसरी पीढ़ी की पैठ राजनीति में भी बढ़ी है।
वर्तमान में अमेरिका में सिख धर्म के अनुयायियों की संख्या लगभग सात लाख से अधिक है, जो कि वहां आबादी का मात्र 0.1 प्रतिशत ही है, लेकिन यह संयुक्त राज्य अमेरिका का छठा सबसे बड़ा धार्मिक समूह है।
ये भी पढ़ें:
>> Chhattisgarh News: दुर्ग की शिवनाथ नदी में गिरी कार, कल प्रदेशभर में बंद रहेंगी शराब दुकानें
>> Asia Cup 2023: आज से शुरू हो रही है सुपर-4 की जंग, इन चारों टीमों के बीच खेले जाएंगे 6 मैच
>> US Open 2023: कोको गॉ पहली बार अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में, जोकोविच भी पहुंचे
>> RPSC Recruitment 2023: राजस्थान में इन पदों पर निकली बम्पर भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन
गुरु ग्रंथ साहिब, एसजीपीसी प्रिंटिंग प्रेस, अमेरिका में सिख, अमेरिका में सिख आबादी, गुरु ग्रंथ साहिब सरूप guru granth sahib, sgpc printing press, sikhs in america, sikh population in america, guru granth sahib sarup