Advertisment

Raipur News: GNM नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल को हटाया, छात्राओं ने लगाया था परेशान करने का आरोप

Raipur News: टिकरापारा में स्थित जीएनएम नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं हॉस्टल की प्रिंसिपल से परेशान होकर स्वास्थ्य मंत्री के बंगले पहुंची।

author-image
Agnesh Parashar
Raipur News: GNM नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल को हटाया, छात्राओं ने लगाया था परेशान करने का आरोप

हाइलाइट्स

  • जीएनएम नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल अटैच
  • छात्राओं ने लगाए थे परेशान करने के आरोप
  • स्वास्थ मंत्री ने लिया एक्शन
Advertisment

रायपुर। Raipur News: राजधानी के टिकरापारा में स्थित जीएनएम नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं हॉस्टल की प्रिंसिपल से परेशान होकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बंगले पहुंची थी। छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल की प्रिंसिपल पिछले 2 साल से उन्हें मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना दे रही है।

    प्रिंसिपल पर लगे प्रताड़ित करने के आरोप

इस मामले की छात्राओं ने पहले भी शिकायत की लेकिन हॉस्टल की प्रिंसिपल केश अवस्थी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए मंगलवार को छात्राएं शिकायत लेकर स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर पहुंची थी। छात्राओं ने केश अवस्थी को हटाने की मांग की थी।

छात्राओं ने बताया कि फिलहाल आधी संख्या में ही स्वास्थ्य मंत्री से मिलने आई हैं, बाकी छात्राओं को केश अवस्थी ने हॉस्टल में ही बंद कर दिया है।

Advertisment

    स्वास्थ्य मंत्री ने लिया एक्शन

इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एक्शन लिया। जीएनएम नर्सिंग कॉलेज हॉस्टल के प्रिंसिपल केश अवस्थी को हटा दिया है। केश अवस्थी को परिवार एवं कल्याण संस्थान में शिफ्ट किया गया है।

Image

वहीं पी. जे. डेनियल को जीएनएम नर्सिंग कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें