Advertisment

MP News: राजगढ़ में गायत्री मंत्र पढ़ने से रोकने के मामले में एक्शन, प्रिंसिपल दुष्यंत राणा को हटाया

राजगढ़ जिले के ब्यावरा में सीएम राइज स्कूल के प्रिसिंपल प्रार्थना के दौरान हो रहे गायत्री मंत्र पर भड़क गए और बच्चों की प्रार्थना रुकवा दी

author-image
Agnesh Parashar
MP News: राजगढ़ में गायत्री मंत्र पढ़ने से रोकने के मामले में एक्शन, प्रिंसिपल दुष्यंत राणा को हटाया

राजगढ़।प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के बाद प्रिंसिपल दुष्यंत राणा को हटा दिया गया है विगत दिनों CM राइज स्कूल में बच्चों को गायत्री मंत्र पढ़ने से रोकने का वीडियो वायरल हुआ था। मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जांच के आदेश दिए थे।

Advertisment

बता दें कि राजगढ़ के ब्यावरा में बुधवार को सीएम राइज स्कूल में प्राचार्य ने प्रार्थना सभा में गायत्री मंत्र पढ़ने पर रोक लगा दी थी। प्राचार्य ने बच्चों को भरी सभा में इसके लिए डांटा भी था। इस दौरान वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया।

प्राचार्य दुष्यंत राणा ने कहा

इस मामले पर स्कूल के प्राचार्य दुष्यंत राणा ने कहा कि यह सीएम राइजसरकारी स्कूल है। यहां पर धार्मिक गतिविधियों पर प्रतिबंध है। सरकारी स्कूल में विशेष धर्म का नहीं कर सकते इसके लिए कल हमने बैठक ली जिसमें डिसाइड किया गया था।

केवल राष्ट्रगान राष्ट्रीय गीत एक प्रेयक गीत ही करवाया जाएगा। हमारे स्कूल में 3 शिक्षक हैं हरीश जांगड़े, हरीश सक्सेना, बजरंग जांगडे और नूतन दुबे उनके द्वारा बच्चों को उकसाया गया है साथ ही जानबूझकर वह सभी प्रार्थनाए जो कल मैंने बंद करवाई थी उनको दोबारा करवाया गया।

Advertisment

प्राचार्य ने कहा विशेष धर्म को बढ़ावा नहीं दे सकते

मैंने गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय जाप और श्लोक जो हिंदू धर्म से जुड़े हैं। मैंने कहा था कि आप किसी विशेष धर्म को बढ़ावा नहीं दे सकते। सरकारी स्कूल में उन्होंने मेरी बात नहीं मानी आज उन्होंने बच्चों को उकसा दिया। इसके साथ ही स्कूल के प्राचार्य ने कहा स्कूल के ही दूसरे टीचरों बच्चों से ये तक कहा कि राणासर मना करें तब भी आपको निरंतर गाते रहना है।

अन्य टीचरों ने समय के पहले ही प्रार्थना करावा दी ताकि मैं न पहुंच सकूं। मैंने मना किया जब जाकर बच्चे चुप हुए हरीश सक्सेना सर द्वारा मेरा वीडियो बनाकर वायरल किया गया है।

सरकारी स्कूल में धार्मिक गतिविधि नहीं होनी चाहिए

गायत्री मंत्र पहले से बोला जाता था यहां सरकारी संस्था है। धर्म विशेष की चीजों को यहां एप्लाई नहीं कर सकते। इसके लिए मौखिक रूप से पहले भी कई बार मैंने निर्देशित किया है। लेकिन उन्होंने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया मैंने भी उस बात को ज्यादा तवज्जो ना देते हुए।

Advertisment

इस बार लिखित रूप से बैठक करके उनको सूचित किया और कहा कि हमारा जो बड़ा स्कूल है 9 से 12 वहां पर राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत कराया जाता है हम भी राष्ट्रगान राष्ट्रगीत ही कराएं एक प्रेरक गीत बच्चों से करा ले इसके अलावा ज्यादा देर तक बच्चों को खडा रखना उचित नहीं होता है।

स्कूल की शिक्षिका ने कहा में स्कूल में नवाज नहीं पढ़ती हूं

सीएम राइज स्कूल की शिक्षिका माजिदा सिद्दीकी घटना पर कहना है कि आज हमारे हेड मास्टर साहब आए थे। यहां पर गायत्री मंत्र बोला जा रहा था। उन्होंने बच्चों से कहा गायत्री मंत्र नहीं बोलना क्योंकि कल हमारी मीटिंग हुई थी। उसमें लिखित दिया था उसमें सभी टीचर के साइन हुए थे।

गायत्री मंत्र नहीं बोला जाएगा। धार्मिक ग्रंथ इस टाइप की चीजें यहां नहीं होगी। स्कूल में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान की टाइमिंग है। जो निर्धारित समय में पूरा करना है। बच्चों की इतनी कैपेसिटी नहीं है कि वह लंबे समय तक खड़े रहे। मेरे ऊपर यह आरोप लगाया जा रहा है मैं यहां पर नमाज पढ़ती हूं। मैं नमाज नहीं पढ़ती हूं। चाहे तो इस बारे में सर से पूछलीजिएगा।

Advertisment

हिंदू संगठन ने आंदोलन की चेतावनी

वहीं इस मामले पर प्रिंस छावड़ा जो कि हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष है उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में क्लियर क्लियर दिख रहा है। एक शिक्षक दुष्यंत राणा टीचर ने गायत्री मंत्र चल रहा था। उसको रुकवाया बच्चों को डांटा उसका हम विरोध करते हैं।

उस महिला शिक्षिका के खिलाफ भी हमने शिकायत की वह शिक्षिका स्कूल के अंदर नमाज पढ़ रही और अपने घर से टिफिन लाकर बच्चों को जबरदस्ती खाना खिला रहे हैं। हमने इसका विरोध किया और प्रशासन को चेतावनी दी 72 घंटे के अंदर शिक्षक और शिक्षिका पर कार्यवाही नहीं की गई तो हिंदू समाज आंदोलन करेगा उसमें समस्त हिंदू समाज व गायत्री परिवार रहेगा।

स्कूली छात्रा ने कही ये बात

उर्वशी साहू जो कि कक्षा पांचवी की छात्रा है इनका कहाना है आज हमारे स्कूल में प्रइयर हो रही थी। सर ने मना कर दिया सिर्फ राष्ट्रगीत राष्ट्रगान होगा जब से स्कूल शुरू हुआ जब से हम गायत्री मंत्र बोलते हैं। पर आज सर ने मना कर दिया प्रइयर के वक्त कोई गायत्री मंत्र नहीं बोलेगा सर ने हमें डांटा भी हमारे स्कूल में सिद्दीकी मैम स्कूल में नमाज पढ़ती है। पहले पांचवी क्लास में पढ़ती थी पर अप यही तीसरी क्लास में पढ़ती है।

प्रशासन की तरफ से स्पष्टीकरण मांगा गया

राकेश मोहन त्रिपाठी SDM ब्यावरा ने कहा है कि आज जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके संबंध में अभी प्राचार्य और संबंधित को बुलाकर उसका स्पष्टीकरण लिया गया इनके द्वारा यह बताया गया उनके यहां सीपीएल गतिविधियों के अंतर्गत शेड्यूल है शटरडे को किया जाता है।

संभवतः उसी के चलते संबंधित टीचर ने गायत्री मंत्र हो जाने के बाद उसको रोकने के संबंध में बोला उन्होंने जो कुछ भी सोशल मीडिया के सामने बोला है उसके संबंध में स्पष्टीकरण करके फिर कलेक्टर को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा जाएगा

ये भी पढ़ें: 

Hollywood Star Kevin Spacey: हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी को मिली कोर्ट से राहत, इस मामले में हुए बरी

MP News: आज कटनी दौरे पर CM Shivraj, आज वापसी के बाद 30 जुलाई को अमित शाह फिर आएंगे एमपी

Aaj ka Rashifal: इन 4 राशियों के लिए आर्थिक दृष्टि से लाभदायक है आज का दिन, जानें अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Panchang: ज्येष्ठ मास की नवमीं तिथि, विशाखा नक्षत्र, क्या लाएगा आपके लिए खास, पढ़ें आज का पंचांग

Seema Haider Pakistan Law: क्या एक जैसा होगा सीमा-अंजू की शादी का अंजाम, क्या कहता है पाकिस्तान का कानून

MP news मप्र न्यूज CM Rise school Rajgarh News सीएम राइज स्कूल राजगढ़ न्यूज ban on Gayatri Mantra CM Rise School Rajgarh गायत्री मंत्र पर रोक सीएम राइज स्कूल राजगढ़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें