/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-Bastar-News-1.jpg)
Bastar News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से एक बड़ी खबर है जहां 25 छात्राओं के हाथ पर खौलता तेल डालने के मामले में प्रिंसिपल सहित 3 टीचर्स को सस्पेंड कर दिया गया है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो होने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर बस्तर संयुक्त संचालक द्वारा ये कार्रवाई की गई है। पूरा मामला माकड़ी के केरावही स्कूल का बताया जा रहा है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1733354783153521003
क्या है पूरा मामला
दरसअल छत्तीसगढ़ के कोंडागांव (CG Kondagaon School news) में माकड़ी के केरावही स्कूल में बीते दिन एक मामला सामने आए था। ​जिसमें स्कूल टॉयलेट के बाहर गंदगी करने की बात पर 25 छात्राओं के हाथ पर खौलता तेल डाल दिया गया था। जिसके बाद इस घटना का वीडियो वायरल हुआ। मामला संज्ञान में आता तो बस्तर कलेक्टर (Bastar Collector) के निर्देश पर बस्तर संयुक्त संचालक ने कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल (Kondagaon School Principal) सहित 3 शिक्षक सस्पेंड कर दिया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Bastar-school-news-aadesh-396x559.jpg)
छात्राओं ने कबूली थी गलती
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ बस्तर (CG Bastar News) के कोंडागांव के माकड़ी के केरावही स्कूल में 25 छात्राओं ने टॉयलेट में गंदगी करने की बात कबूली थी। जिसके बाद हथेली पर खौलता हुआ तेल डाला गया था। जिसके बाद इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हएु प्रधान अध्यापक सहित तीन शिक्षिकाएं सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में प्रधान अध्यापक जोहरी मरकाम, शिक्षिका मिताली वर्मा और शिक्षिका पूनम को सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Bastar-school-news-aadesh-1-373x559.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Bastar-school-news-aadesh-2-404x559.jpg)
Vande Metro Train: जल्द इंदौर से उज्जैन के बीच दौड़ेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ
Congress MP IT Raid: सांसद के 10 ठिकानों से मिला 300 करोड़ से ज्यादा कैश, पैसे गिनते थकी मशीनें
Delhi News: दिल्ली में हुई कांग्रेस की समीक्षा बैठक में हार के कारणों पर चर्चा, अब आगे क्या
Akbaruddin Owaisi: सरकार ने AIMIM विधायक को नियुक्त किया तेलंगाना प्रोटेम स्पीकर, ली शपथ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें