Advertisment

Prime Video Subscription: यूजर्स की हुई चांदी! Amazon ने पेश किया सस्ता प्लान, मिलेंगे ये फायदे

author-image
Bansal news
Prime Video Subscription: यूजर्स की हुई चांदी! Amazon ने पेश किया सस्ता प्लान, मिलेंगे ये फायदे

Prime Video Subscription: Amazon ने अपने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Amazon Prime के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। अपना सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए कंपनी ने एक सस्ता एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू करने का फैसला किया है- प्राइम लाईट (Prime Lite)। इसमें आपको कुछ सेलेक्टेड ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी और Prime Video पर लिमिटेड एक्सेस भी मिलेगा, यानी कि रेगुलर प्राइम मेंबरशिप का सस्ता वर्जन है। इसमें आपको प्राइम मेंबरशिप जैसे कुछ-कुछ फायदे दिए जाएंगे, लेकिन पूरा फायदा लेने के लिए आपको रेगुलर प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी।

Advertisment

प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन प्लान

एमेजॉन (Amazon Prime) ने इस साल की शुरुआत में ये लाइट वर्जन चुनिंदा ग्राहकों के लिए पेश किया था, जिसे अब सभी यूजर्स के लिए जारी किया गया है। इस प्लान की कीमत 999 रुपये प्रति वर्ष रखी गई है। इसके मुकाबले रेगुलर प्राइम मेंबरशिप की कीमत 1,499 रुपये है। आपको 999 रुपये में प्राइम मेंबरशिप के कुछ फायदे मिलेंगे।

ये है एमेजॉन प्राइम(Amazon Prime) के सब्सक्रिप्शन प्लान

मंथली प्लान (1 महीना)- 299
क्वार्टर्ली प्लान (3 महीना)- 599
एनुअल प्लान (12 महीना)- 1499
एनुअल प्राइम लाइट (12 महीना)- 999

एमेजॉन प्राइम लाइट के फायदे

रेगुलर प्राइम में जहां वन-डे फ्री डिलीवरी मिलती है, वहीं प्राइम लाइट में टू-डे फ्री डिलीवरी मिलती है। ऑर्डर करने के दो दिनों के अंदर ऑर्डर डिलीवर होगा और क्योंकि इसपर फ्री डिलीवरी के लिए मिनिमम ऑर्डर की शर्त लागू नहीं होगी। इसपर 25 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।  Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक भी मिलेगा। Prime day Sale का अर्ली एक्सेस भी मिलेगा, अगर Prime Video की बात करें तो आप प्राइम पर वीडियोज़ और मूवीज़ भी देख सकेंगे। लेकिन एक आईडी से दो डिवाइस पर ही साइन इन कर सकेंगे। वीडियोज़ ऐड्स के साथ HD क्वालिटी में उपलब्ध रहेंगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

CM Seekho Kamao Yojana: “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” में आज से आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रोसेस

MP Election 2023: मिशन 2023 पर कांग्रेस का फोकस, ‘कमलनाथ संदेश’ यात्रा आज से

Kolkata: कोलकाता एयरपोर्ट के चेक इन एरिया में लगी आग, उठती दिखाई दी आग की लपटें

Advertisment
Amazon Prime prime video Amazon Prime lite Amazon subscription New Plan Amazon Prime Prime lite
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें