रांची। Birsa Munda Jayanti प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जहां वह बुधवार को खूंटी जिले में आदिवासी नायक बिरसा मुंडा के जन्मस्थान पर जाएंगे और जनजातीय समूहों के कल्याण के लिए 24,000 करोड़ रुपये की एक सरकारी योजना की शुरुआत करेंगे।
आज खूंटी भी जाएगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री पहले राज्य की राजधानी रांची में ‘भगवान बिरसा मुंडा स्मारक पार्क-सह-स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय’ का दौरा करेंगे। इसके बाद वह खूंटी जिले के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वह मुंडा के जन्मस्थान उलिहातू गांव में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर आय़ोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
प्रधानमंत्री ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के कल्याण के उद्देश्य से 24,000 करोड़ रुपये की योजना शुरू करेंगे।
पीएम मोदी ने खुद को गौरान्वित किया महसूस
मंगलवार को रांची पहुंचने पर मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मध्य प्रदेश में यादगार रैलियों और रोड शो के बाद मैं रांची पहुंचा हूं। कल 15 नवंबर बहुत खास दिन है। मुझे झारखंड के लोगों के साथ जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा।
बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाने का अवसर पाकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस यात्रा के दौरान जहां मैं खूंटी में विकासशील भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाऊंगा, वहीं आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए 24,000 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक योजना का भी उद्घाटन करूंगा। कल झारखंड का स्थापना दिवस भी है।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर मैं यहां अपने परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। देशभर के मेरे परिवारजनों को इस विशेष अवसर से जुड़े जनजातीय गौरव दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।’’
birsa Munda, PM Narendra Modi, Ranchi, Jharkhand, Birsa Munda Jayanti