Advertisment

Thailand Political Crisis: थाईलैंड की संवैधानिक कोर्ट का बड़ा फैसला, PM श्रीथा थाविसिन को उनके पद से किया बर्खास्त

Thailand Political Crisis: थाईलैंड की संवैधानिक कोर्ट ने बुधवार को प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है।

author-image
aman sharma
Thailand Political Crisis

Prime Minister Srettha Thavisin dismissed PM post Constitutional Court of Thailand Deputy PM will take charge Now Hindi News

हाइलाइट्स

  • थाईलैंड की संवैधानिक कोर्ट ने प्रधानमंत्री को किया बर्खास्त
  • PM श्रीथा थाविसिन को उनके पद से किया बर्खास्त
  • जेल गए शख्स को कैबिनेट में किया था शामिल
Advertisment

Thailand Political Crisis: थाईलैंड की संवैधानिक कोर्ट (Thailand Political Crisis) ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए प्रधानमंत्री श्रीथा थाविसिन (Thailand Political Crisis) को अपने मंत्रिमंडल में जेल जा चुके एक पूर्व वकील को नियुक्त करने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है।

रियल एस्टेट टाइकून श्रीथा थाविसिन पिछले 16 साल में चौथे प्रधानमंत्री हैं, जिसका पद अदालत के फैसले के बाद गया है। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि श्रीथा थाविसिन ने नैतिक मानकों को पूरा नहीं करने वाले एक शख्स को मंत्री नियुक्त करके संविधान का उल्लघंन किया है।

अदालत के फैसले के बाद प्रधानमंत्री (Thailand Political Crisis) के हटने से देश में राजनीतिक उथल-पुथल मच गई है। अब थाईलैंड में सत्तारूढ़ गठबंधन में फेरबदल की आशंका बढ़ गई है। हालांकि, अब जब तक थाईलैंड को कोई नए प्रधानमंत्री नहीं मिल जाते हैं, जब तक वहां के उप प्रधानमंत्री फुमथम वेचयाचाई (Thailand Political Crisis) के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाले की संभावना है।

Advertisment
कोर्ट के अवमानना में गए थे जेल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीथा ने शिनावात्रा के पूर्व वकील रह चुके पिचिट चुएनबान के जेल जाने के बाद भी उनकी कैबिनेट में नियुक्ति बरकरार रखी थी। पिचिट चुएनबान ने साल 2008 में अदालत के कर्मचारियों को रिश्वत देने से जुड़े मामले में कोर्ट की अवमानना के लिए कुछ वक्त के लिए जेल भेज दिया गया था।

हालांकि, उनपर उस वक्त रिश्वतखोरी के आरोप साबित नहीं हुए थे। इसके बावजूद उनपर आरोप लगाया गया था कि श्रीथा ने पिचिट चुएनबान को कैबिनेट पद पर नियुक्त करके संविधान का उल्लंघन किया है। इस आरोप को संवैधानिक अदालत ने सही माना है।

मुश्किल में थाईलैंड

श्रीथा थाविसिन को थाईलैंड का प्रधानमंत्री बने अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था। सत्ता में एक साल से भी कम वक्त में हटने के हाद अब नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए संसद का सत्र बुलाया जाएगा। दो दशकों से तख्तापलट और कोर्ट (Thailand Political Crisis) के फैसलों की वजह से पहले भी कई सरकारें गिर चुकी हैं।

Advertisment

एक बार फिर थाईलैंड में राजनीतिक अनिश्चितता का माहौल पनप रहा है। श्रीथा की फू थाई पार्टी और उनके पूर्ववर्तियों को थाईलैंड में मचे इस उथल-पुथल का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। बीते कुछ वर्षों में लगातार थाईलैंड में सरकारों को बदला गया है।

थाईलैंड के संकट में भारत की चिंता बढ़ी

थाईलैंड में बने राजनीतिक संकट (Thailand Political Crisis) से भारत समेत एशियाई देशों की भी चिंता बढ़ सकती है। यह ऐसे समय हो रहा है, जब एक और एशियाई देश बांग्लादेश तख्तापलट हो गया है।

बांग्लादेश में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शनों के बाद 5 अगस्त को शेख हसीना की सरकार गिर गई और नई अंतरिम सरकार में मोहम्मद यूनुस को मुखिया चुना गया। बीते दो हफ्ते से बांग्लादेश में पूरी तरह से अराजकता फैली हुई है। लोग सड़कों पर हंगामा कर रहे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Anti Terror Operation: JK के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना का कैप्टन शहीद; सर्च अभियान तेज

ये भी पढ़ें- PM Modi: पीएम मोदी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को किया याद, बंटवारे में जान गंवाने वालों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Advertisment
चैनल से जुड़ें