Advertisment

Wardha road accident: प्रधानमंत्री ने वर्धा सड़क हादसे में मेडिकल छात्रों की मौत पर जताया शोक, मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत पर मंगलवार को शोक जताया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की।

author-image
Bansal news
Wardha road accident: प्रधानमंत्री ने वर्धा सड़क हादसे में मेडिकल छात्रों की मौत पर जताया शोक, मुआवजे की घोषणा की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत पर मंगलवार को शोक जताया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की।

Advertisment

सात लोगों की मौत

जिले के सेल्सुरा गांव में सोमवार देर रात एक कार के पुल से गिर जाने से उसमें सवार कुछ मेडिकल छात्रों और एक विधायक के बेटे समेत सात लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतकों में तिरोरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विजय रहांगडाले का बेटा शामिल है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी ट्वीट के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के सेल्सुरा में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर शोक जताया।

पीएम का ट्वीट

पीएम ने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’पीएमओ ने कहा कि घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायल व्यक्तियों में से प्रत्येक को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

News state hindi news road accident national news accident car accident Maharashtra News Mumbai News Maharastra News mumbai-state Maharashtra Accident Maharashtra Road Accident road accidents in india accident in maharashtra car accident in maharashtra road accident in maharashtra 7 Medical Student died road accident in wardha road accident in wardha news Selsura suv car accident Vijay Rahangdale wardha wardha accident Wardha Accident News wardha accident today wardha car accident wardha car accident 7 medical student death wardha nagpur highway accident Wardha News wardha road wardha road accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें