Advertisment

Swachhata Hi Seva 2023 Campaign: प्रधानमंत्री ने उठाया झाड़ू, एक पार्क में किया श्रमदान, ये पहलवान भी रहा साथ

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से सत्ता संभाली है तब से उन्होंने स्वच्छता पर जोर दिया है और इसी को वह लगातार आगे बढ़ा रहे हैं।

author-image
Bansal news
Swachhata Hi Seva 2023 Campaign: प्रधानमंत्री ने उठाया झाड़ू, एक पार्क में किया श्रमदान, ये पहलवान भी रहा साथ

Swachhata Hi Seva 2023 Campaign: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से सत्ता संभाली है तब से उन्होंने स्वच्छता पर जोर दिया है और इसी को वह लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। मोदी ने अपनी सरकार के आते ही गांधी जयंती यानी दो अक्टूबर को स्वच्छता दिवस घोषित किया है। कई लोग उनके साथ आए हैं।इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने भारत के रेसलर अंकित बाइयानपुरिया के साथ पूरे देश को स्वच्छता को मैसेज दिया। उन्होंने अंकित के साथ मिलकर साफ-सफाई की और और साथ ही अंकित से उनकी फिटनेस के राज भी जाने। अंकित एक रेसलर तो हैं ही साथ ही वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हुए हैं।इसका कारण उनका 75 डे हार्ड चैलेंज है।

Advertisment

नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें मोदी और अंकित साथ में हैं और एक पार्क में साफ सफाई कर रहे हैं। इस वीडियो में अंकित और प्रधानमंत्री साफ-सफाई के साथ-साथ फिटनेस को लेकर भी बात कर रहे हैं।

मोदी ने जाने अंकित के फिटनेस राज

इस वीडियो में प्रधानमंत्री ने अंकित से उनकी फिटनेस की तारीफ की है और उनका शेड्यूल भी पूछा। अंकित 75 डे हार्ड चैलेंज के कारण फेमस हुए हैं। मोदी ने इस बारे में भी उनसे बात की और जाना कि ये चैलैंज क्या है। अंकित अपने जो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं उसकी शुरुआत ‘राम-राम साराण्ये’कहते हुए करते हैं। मोदी ने भी इस वीडियो की शुरुआत ये कहते हुए की।

https://twitter.com/narendramodi/status/1708383866711642496

फिर दोनों पार्क की साफ-सफाई में लग गए। इसके बाद मोदी ने उनसे स्वच्छता अभियान के बारे में सवाल किया और जाना की सोनीपत जहां से अंकित आते हैं, वहां लोगों का स्वच्छता को लेकर क्या नजरिया है। इस पर अंकित ने कहा कि अब लोग ज्यादा सक्रिय हुए हैं। इसके बाद मोदी ने अंकित की फिटनेस के बारे में पूछा कि वह कितना समय अपनी फिटनेस को देते हैं जिस पर अंकिता ने कहा कि वह तीन से चार घंटे अपनी फिटनेस को देते हैं।प्रघानमंत्री ने अंकित की फिटनेस की तारीफ की।

Advertisment

अंकित का सपना हुआ सच

इस बीच अंकित ने कहा कि उनका सपना प्रधानमंत्री से मिलने का था जो पूरा हो गया है। अंकित ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खेल को लेकर काफी कुछ किया है, खेलो इंडिया, फिट इंडिया अभियान चलाया जिससे देश के खिलाड़ियों को काफी प्ररेणा मिली है।

ये भी पढे़ं:

Sengol in Museum Of Prayagraj: प्रयागराज के म्यूजियम में फिर रखा गया ‘सेंगोल’, देखने के लिए जुट रही भीड़

Gandhi Jayanti 2023: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के मौके पर जानें राष्ट्रपिता से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

Advertisment

Maldives Election: मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में प्रो-चाइना कैंडिडेट की जीत, नतीजों ने बढ़ाई भारत की टेंशन!

Afghan Embassy In India: अफगान दूतावास ने भारत में आज से बंद किया अपना कामकाज, गिनवाईं ये वजह

Weather Update Today: बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisment
narendra modi swachh bharat abhiyan Indian Wrestler
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें