रायपुर। पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ चुके है। मोदी अभी सुबह 10.45 पर रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पर पहुंचे चुके है। इस दौरान मोदी ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे।
रायपुर में पीएम मोदी विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही प्रदेश के विकास के लिए 6 हजार 4 सौ करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम के कार्यक्रम में हाईवे, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। पीएम के इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।
PM का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे पीएम इसके बाद 10 बजकर 35 मिनट पर हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल को रवाना होंगे। 10 बजकर 45 मिनट पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे कर विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी।
फिर इसके बाद पीएम 12 बजकर 10 मिनट तक साइंस कॉलेज मैदान के लिए वापस लौटेगें। यहां पहुंचने के बाद पीएम 12 बजकर 45 मिनट पर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। फिर मोदी 12 बजकर 50 मिनट पर गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें:
7 July ka Panchang: आज सुबह इतने बजे के पहले शुरू हो रहा है राहुकाल, पर इस राशि के बनेंगे सारे काम
Pakistan Crisis: भीख मांगने पर मजबूर हुआ पाकिस्तान,जानें क्या है पूरा मामला
Delhi News: कन्हैया कुमार को कांग्रेस पार्टी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इस पद पर किया नियुक्त