हाइलाइट्स
-
लोकसभा चुनाव को लेकर BJP का चुनाव प्रचार तेज
-
पीएम मोदी आज जबलपुर में करेंगे रोड शो
-
महाकौशल की 4 लोकसभा सीटों पर रहेगी नजर
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने MP में भी प्रचार तेज कर दिया है। आपको बता दें कि पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार शाम को जबलपुर में एक बार फिर चुनावी बिगुल फूंक कर चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) प्रचार की शुरुआत करेंगे। PM मोदी रोड शो के जरिए लोगों से मुखातिब होंगे। यह रोड शो एक किलोमीटर से भी ज्यादा का रहेगा।
PM मोदी का रोड शो: आज जबलपुर में चुनावी बिगुल फूकेंगे मोदी, महाकौशल की 4 लोकसभा सीटों पर नजर@narendramodi #pmmodi #LokSabhaElections2024 #LokSabha2024 #modinews #mpnews #MadhyaPradesh #jabalpurnews
पूरी खबर यहाँ पढ़ें – https://t.co/jnURDfmlt7 pic.twitter.com/Cfj1VMvJPE
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 7, 2024
PM मोदी आज शाम करीब 6 बजे जबलपुर पहुंचेंगे। जहां वे कटंगा से छोटी लाइन तक रोड शो करेंगे। रोड शो के रूट पर दोपहर बाद से ही वाहनों की एंट्री बंद कर दी जाएगी। रोड शो में सुरक्षा के लिए 3 हजार पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
रोड शो के लिए बीजेपी ने घर-घर दिया न्योता
प्रधानमंत्री मोदी के (Lok Sabha Chunav 2024) रोड शो को लेकर BJP ने लोगों को न्योता दिया है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी नेताओं ने घर-घर जाकर निमंत्रण के पीले चावल दिए हैं।
बता दें कि पहले रोड शो बड़ा फुहारा से मिलोनीगंज तक प्रस्तावित किया गया था। रास्ता संकरा होने की वजह से एसपीजी ने इसे मंजूरी नहीं दी गई थी। इसके बाद कटंगा से छोटी लाइन का रूट फाइनल किया गया है।
26 फीट के SPG घेरे में रहेगा काफिला
PM मोदी के इस रोड शो के लिए एक ADG, दो IG, तीन DIG और 10 SP समेत हॉक फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। रूट पर सड़क के दोनों तरफ टू लेयर बेरिकेड्स बनाए गए हैं। SPG के 26 फीट के सुरक्षा घेरे में PM मोदी का काफिला चलेगा।
छतों पर 5 घंटे पहले कमांडो होंगे तैनात
PM मोदी विशेष सुरक्षा के साथ डुमना एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक कार से पहुंचेंगे। इस दौरान SPG चारों तरफ से उन्हें कवर करेगा। किसी भी व्यक्ति को बिना पास के पीएम या फिर उनकी कार के पास जाने की अनुमति नहीं होगी। रोड शो शुरू होने के 5 घंटे पहले ही रूट की इमारतों की छतों पर कमांडो तैनात किए जाएंगे, जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे।