Advertisment

Prime Minister Modi का ये ‘शिकारी’ लुक, नहीं देखा होगा आप ने,जंगल ‘सफारी’ के हुए रवाना

Prime Minister Modi, Prime Minister Modi का ये ‘शिकारी’ लुक, नहीं देखा होगा आप ने,जंगल ‘सफारी’ के हुए रवाना

author-image
Bansal News
Prime Minister Modi का ये ‘शिकारी’ लुक, नहीं देखा होगा आप ने,जंगल ‘सफारी’ के हुए रवाना

कर्नाटक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Modi)कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में रविवार सुबह जंगल ‘सफारी’ के लिए रवाना हुए। वह ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के सिलसिले में चामराजनगर पहुंचे हैं।

Advertisment

बातचीत करने का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री का ‘फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ’ और संरक्षण गतिविधियों में शामिल स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है। बाघ अभयारण्य आंशिक रूप से चामराजनगर जिले के गुंदलुपेट तालुक में और आंशिक रूप से मैसूरु जिले के एचडी कोटे और नंजनगुड तालुक में स्थित है।

पीएमओ ने मोदी की एक तस्वीर भी साझा की
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार सुबह ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांदीपुर और मुदुमलाई बाघ अभयारण्य जाते हुए।”ट्वीट के साथ पीएमओ ने मोदी की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह ‘सफारी’ के कपड़े पहने हुए और हैट लगाए हुए नजर आ रहे हैं।

लुक बदला हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोजेक्ट का आज लुक बदला हुआ है। मोदी हैट, टी-शर्ट और ट्राउजर में दिखे। वे बांदीपुर टाइगर रिजर्व में खुली जीप में भी घूमे। PM तमिलनाडु की सीमा से लगे मुदुमलई नेशनल पार्क जाएंगे और थेप्पाकडु एलिफेंट कैंप का भी दौरा करेंगे।

Advertisment

भारत में बाघों की संख्या
केंद्र सरकार ने 2018 की एक रिपोर्ट के हवाले से कुछ माह पहले सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि देश के 53 टाइगर रिजर्व में 2,967 बाघ हैं. कोर्ट 2017 की एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें विलुप्त हो रहे बाघों को बचाने का अनुरोध किया गया था.

मध्यप्रदेश में बाघ

  • 6 टाइगर रिजर्व
  • 5 नेशनल पार्क
  • 10 सेंक्चुरीज
  • बांधवगढ़ में 220 बाघ
  • कान्हा में 149 बाघ
  • पन्ना में 83 बाघ
  • सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 90 बाघ
  • पेंच में 129 बाघ
  • संजय टाइगर रिजर्व में 35 बाघ
  • मध्यप्रदेश में 700 से ज्यादा बाघ

2018 की गणना के आंकड़े

मध्य प्रदेश 526,

कर्नाटक 524,

उत्तराखंड 442, महाराष्ट्र 312, तमिलनाडु 264, केरल और असम 190-190, उत्तर प्रदेश 173, राजस्थान 91, बंगाल 88,आंध्र प्रदेश 48, अरुणाचल प्रदेश 29, बिहार 31, ओडिशा 28, छत्तीसगढ़ 19, गोवा 3 तथा झारखंड 5 बाघ पाए गए थे.कुल 2,967 बाघ भारत में पाए गए थे...

Advertisment
Prime Minister Modi mudumalai tiger reserve mudumalai tiger reserve news Prime Minister Modi NEWS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें