भोपाल। Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कई बार मध्य प्रदेश का जिक्र किया। सबसे पहले उन्होंने शहडोल में 100 कुओं के जरिए बारिश में वाटर रिचार्जिंग का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एमपी के शहडोल के पकरिया गांव में आदिवासियों ने 100 कुओं को वाटर रिचार्ज सिस्टम में बदल दिया है। बारिश का पानी इन कुओं में जाता है और वहां से जमीन में चला जाता है। राज्य सरकार ने अभियान की शुरुआत की और लोगों ने इसमें पूरा सहयोग दिया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया
पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात में मध्य प्रदेश का जिक्र किए जाने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया। सीएम ने लिखा कि – “कुछ समय पहले, मैं, MP के शहडोल गया था । वहाँ मेरी मुलाकात पकरिया गाँव के जनजातीय भाई-बहनों से हुई थी। यहाँ, प्रशासन की मदद से, लोगों ने, करीब सौ कुओं को Water Recharge System में बदल दिया है: आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी”
कुछ समय पहले, मैं, MP के शहडोल गया था । वहाँ मेरी मुलाकात पकरिया गाँव के जनजातीय भाई-बहनों से हुई थी।
यहाँ, प्रशासन की मदद से, लोगों ने, करीब सौ कुओं को Water Recharge System में बदल दिया है: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी
#MannKiBaat pic.twitter.com/cLxj28T5l4— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 30, 2023
बता दें कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में यह बातें आकाशवाणी पर प्रसारित मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 103वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए कहीं।
यह भी पढ़ें-
World University Games: दूसरे दिन भारत को 3 बढ़त हासिल, जापान-चीन-कोरिया ने जीते 4 गोल्ड
Rahul Gandhi Visits Cancelled: राहुल गांधी का दौरा रद्द, इससे पहले यह विजिट भी हो चुका है कैंसिल
prime minister narendra modi, pm narendra modi, mp, mann ki baat, mp in mann ki baat,