/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Rajkot-International-Airport1.jpg)
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह राजकोट शहर के पास नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। राज्य सरकार ने एक
विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को जिस हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे वह राजकोट शहर के पास हीरासर गांव में है और यह गुजरात का पहला ‘ग्रीनफील्ड’ हवाई अड्डा है।
इसके बाद मोदी राजकोट शहर के रेस कोर्स मैदान में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (एसएयूएनआई) योजना के आठवें और नौवें चरण का काम हाल में पूरा हुआ है, प्रधानमंत्री इसे जनता को समर्पित
करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया कि इससे 95 गांवों में 52,398 एकड़ सिंचाई योग्य भूमि को पानी और सौराष्ट्र क्षेत्र के लगभग 98,000 लोगों को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल से ही प्रधानमंत्री एक ओवर-ब्रिज और एक नवनिर्मित पुस्तकालय का भी उद्घाटन करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को गांधीनगर में सेमीकंडक्टर्स से संबंधित ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ प्रदर्शनी का
उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एयरपोर्ट के बारे में ये कहा
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि देशभर में हवाई कनेक्टिविटी में सुधार लिए पीएम के विजन को राजकोट में नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास से बढ़ावा मिलेगा। इसमें कहा गया कि ग्रीनफील्ड
एयरपोर्ट को कुल 2500 एकड़ से ज्यादा भूमि क्षेत्र और 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया है। नए हवाईअड्डे में आधुनिक तकनीक और टिकाऊ सुविधाएं हैं।
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि टर्मिनल बिल्डिंग ग्रीन रेटिंग फॉर इंटीग्रेटेड हैबिटेट असेसमेंट (GRIHA-4) के अनुरूप है और नई टर्मिनल बिल्डिंग (NITB) डबल इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, स्काईलाइट्स, एलईडी लाइटिंग, लो हीट गेन
ग्लेजिंग आदि कई विभिन्न टिकाऊ सुविधाओं से लैस है।
पीएम मोदी ने ही रखी थी इस एयरपोर्ट की आधारशिला
प्रधानमंत्री कार्यालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नया हवाईअड्डा न केवल राजकोट के स्थानीय ऑटोमोबाइल उद्योग के विकास में योगदान देगा, बल्कि पूरे गुजरात में व्यापार, पर्यटन, शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्रों को भी प्रोत्साहित
करेगा। बता दें कि इस हवाईअड्डे की आधारशिला पीएम मोदी ने ही 7 अक्टूबर 2017 को गुजरात के चोटिला के पास हीरासर गांव में भूमिपूजन समारोह के दौरान रखी थी।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: छोटे क्षेत्र के डॉक्टर की बड़ी उपलब्धि, महिला का ऑपरेशन कर निकाला गर्भाशय
Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें