Advertisment

India Mobile Congress 2023: पीएम मोदी 27 अक्टूबर को ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ का करेंगे उद्घाटन, जानें इस बार क्या होगा अलग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सबसे बड़े दूरसंचार उद्योग कार्यक्रम India Mobile Congress (IMC) 2023 के सातवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।

author-image
Bansal news
India Mobile Congress 2023: पीएम मोदी 27 अक्टूबर को ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ का करेंगे उद्घाटन, जानें इस बार क्या होगा अलग

India Mobile Congress 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सबसे बड़े दूरसंचार उद्योग कार्यक्रम India Mobile Congress (IMC) 2023 के सातवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।  IMC 2023 इस बार 27 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहा है। IMC के इस सातवें एडीशन को इस बार Department of Telecommunications (DoT) और Cellular Operators Association of India होस्ट करेंगे। IMC 2023 की इस बार थीम Global Digital Innovation रखी गई है।

Advertisment

आपको बता दें कि जब 2022 में IMC का आयोजन हुआ था तो भारत में 5G सर्विस को लॉन्च किया गया था। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। आइए आपको बताते हैं कि इस बार आईएमसी में क्या कुछ होने वाला है।

दूरसंचार विभाग ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी।  इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दूरसंचार विभाग (डीओटी) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएएल) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

डीओटी ने ये कहा

डीओटी ने कहा, ‘‘ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ 2023 का उद्घाटन करेंगे।’’ इस वर्ष इस कार्यक्रम में 1,00,000 से अधिक प्रतिभागियों, 1,300 से अधिक प्रतिनिधियों, 400 से अधिक वक्ताओं, 225 से अधिक प्रदर्शकों और 400 स्टार्टअप के शामिल होने की उम्मीद है।

Advertisment

कुल मिलाकर 31 देशों से लोग इसमें हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, इस वर्ष ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में एक स्टार्टअप कार्यक्रम ‘एस्पायर’ पेश किया जाएगा। इसके तहत दूरसंचार और अन्य डिजिटल मंच में युवा निवेशकों तथा उद्योग प्रतिनिधियों के बीच उद्यमिता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

दिल्ली  में होगा आयोजन

India Mobile Congress 2023 का आयोजन इस बार दिल्ली में 27 अक्टूबर को होने वाला है। यह इवेंट दो दिन यानी 27 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक चलने वाला है। इवेंट को दिल्ली के प्रगति मैदान पर आयोजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बार इवेंट में करीब एक लाख से अधिक प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इसमें 350 से ज्यादा गेस्ट स्पीकर्स और 5 हजार से ज्यादा सीनियर एग्जिक्यूटिव हिस्सा लेंगे।

इस साल के India Mobile Congress 2023 में ज्यादातर फोकस टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, 6A के साथ साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बढ़ावे पर होगा। इवेंट में 6G को लेकर भारत की तैयारी पर भी चर्चा की जा सकती है। इसके साथ ही भारत में 5G की प्रोग्रेस के साथ साथ सेटलाइट, ब्रॉडकास्टिंग, सेमीकंडक्टर और ग्रीन टेक के क्षेत्र में प्रगति के बारे में जानकारी दी जा सकती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

PM Modi Goa-Maharashtra Visit: महाराष्ट्र-गोवा दौरे पर कल पीएम मोदी, शिरडी में साईंबाबा की करेंगे पूजा

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर छलनी से क्यों करते हैं पति का दीदार, क्या कहता है शास्त्र

GST Tax Notice: ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को एक लाख करोड़ का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment

Karnataka Farmers: कर्नाटक के किसानों का अजीबो गरीब विरोध-प्रदर्शन, मगरमच्‍छ लेकर पहुंच गए क‍िसान, पढ़ें पूरी खबर

Mizoram Elections 2023: मिजोरम में 174 में से 112 उम्मीदवार करोड़पति, आप नेता एंड्रयू ललरेमकिमा सबसे अमीर

tech news gadget Mobile Phones compare mobile latest gadgets technology news Mobile Prices in India top 10 mobiles upcoming mobiles
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें