Advertisment

PM Modi Adi Kailash: आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचें पीएम मोदी,आदि कैलाश चोटी के किए दर्शन

भगवान शिव के परिवार का निवास स्थान मानी जाने वाली आदि कैलाश चोटी के दर्शन किए और पार्वती कुंड के किनारे स्थित प्राचीन शिव—पार्वती मंदिर में पूजा—अर्चना की।

author-image
Bansal News
PM Modi Adi Kailash: आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचें पीएम मोदी,आदि कैलाश चोटी के किए दर्शन

पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे जहां उन्होंने भगवान शिव के परिवार का निवास स्थान मानी जाने वाली आदि कैलाश चोटी के दर्शन किए और पार्वती कुंड के किनारे स्थित प्राचीन शिव—पार्वती मंदिर में पूजा—अर्चना की।

Advertisment

जाने कैसा रहा कार्यक्रम

अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री सुबह यहां जोलिंगकोंग हैलीपैड पर उतरे जहां से वह दाहिनी ओर करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी कार से तय करते हुए हिमालय की चोटी पर स्थित पार्वती कुंड और शिव मंदिर पहुंचे । पारंपरिक पगड़ी और रंगा (शरीर के उपरी हिस्से में पहना जाने वाला वस्त्र) पहने मोदी ने मंदिर में आरती की ।

मंदिर में 'रं' जनजाति के लामा पुजारियों ने पौराणिक काल से प्रसिद्ध शिव—पार्वती की 'माटी पूजा' पूरे विधि विधान के साथ संपन्न करवाई । इसके बाद मोदी ने आदि कैलाश चोटी के सामने हाथ जोड़कर कुछ देर ध्यान भी लगाया ।

इंस्टाग्राम पर शेयर की रील

इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके साथ मौजूद थे जिन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर मोदी की एक रील भी पोस्ट की है । आदि कैलाश और पार्वती कुंड के दर्शनों से अभिभूत नजर आए प्रधानमंत्री ने कहा कि आदि कैलाश के दर्शन कर उनका मन प्रसन्न और जीवन धन्य हो गया ।

Advertisment

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां कण—कण में देवताओं का वास है । उन्होंने कहा कि देवभूमि के मंदिर आस्था ही नहीं बल्कि आर्थिकी का भी केंद्र हैं क्योंकि इन मंदिरों से हजारों लोगों की आर्थिकी भी प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से जुड़ी हुई है ।

पीएम मोदी ने कही बात

मोदी ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी मंदिरों को एक सर्किट के रूप में विकसित किया जा रहा है । इस दौरान, धामी ने प्रधानमंत्री को आदि कैलाश और आसपास के क्षेत्र के बारे में जानकारी दी ।

प्रधानमंत्री मोदी पिथौरागढ़ जिले में चीन और नेपाल की सीमा से सटे 14 हजार फुट से अधिक की उंचाई पर स्थित आदि कैलाश की यात्रा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं । आदि कैलाश से मोदी सीमांत गुंजी गांव गए जहां उन्होंने स्थानीय लोगों तथा सुरक्षा बलों से बातचीत की तथा स्थानीय उत्पादों और शिल्प की एक प्रदर्शनी भी देखी ।

Advertisment

ये रहेगा आगे का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री अल्मोड़ा में भगवान शिव के एक और प्रसिद्ध धाम जागेश्वर भी जाएंगे और वापस पिथौरागढ़ जाकर वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे । इस दौरान वह करीब 4200 करोड़ रूपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण भी करेंगे । इससे पहले, मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री का, उत्तराखंड आगमन पर स्वागत किया ।

उत्तराखंड से विशेष लगाव के लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए धामी ने लिखा, ‘‘आपके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेश में रोड, रेल और रोपवे निर्माण के माध्यम से धार्मिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन को नये आयाम प्राप्त हो रहे हैं । आपके दृष्टिकोण के अनुरूप हमारी सरकार राज्य के सर्वांगीण तथा सर्वस्पर्शी विकास हेतु निरंतर कार्य कर रही है । ’’

national news hindi Adi Kailas Yatra Adi Kailash PM Modi Adi Kailash PM Modi Adi Kailash darshan PM Modi News Hindi PM Modi Uttarakhand Tour
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें