Advertisment

PM in Parliament:  राज्यसभा में बोले पीएम- कांग्रेस के समय डबल डिजिट छू रही थी महंगाई

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होने जम कर विपक्ष पर निशाना साधा। आइए जानते हैं अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने क्या कहा।

author-image
Bansal Desk
PM in Parliament:  राज्यसभा में बोले पीएम- कांग्रेस के समय डबल डिजिट छू रही थी महंगाई

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होने जम कर विपक्ष पर निशाना साधा। आइए जानते हैं अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने क्या कहा।

Advertisment

भारत ने पेश किया उदाहरण

इस कोरोना काल में 80 करोड़ से भी अधिक देशवासियों के लिए इतने लंबे कालखंड के लिए मुफ़्त में राशन की व्यवस्था की गई, ताकि ऐसी स्थिति कभी पैदा न हो कि उनके घर का चूल्हा न जले। भारत ने ये काम करके दुनिया के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

UP और तमिलनाडु में बना रहे डिफेंस कॉरिडोर

UP और तमिलनाडु में डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं, जिस तरह से MSME क्षेत्र के लोग डिफेंस सेक्टर में आ रहे हैं ये उत्साहवर्धक है और दिखाता है कि देश के लोगों में सामर्थ्य है। देश को डिफेंस के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए MSME के लोग बहुत साहस जुटा रहे हैं।

एक करोड़ 20 लाख नए ईपीएफओ के पेरोल पर जुड़े

साल 2021 में एक करोड़ 20 लाख नए ईपीएफओ के पेरोल पर जुड़े, इनमें से 60-65 लाख 18 से 25 वर्ष की आयु के हैं। रिपोर्ट बताती है कि कोरोना के पहले की तुलना में कोविड प्रतिबंध खुलने के बाद नियुक्तियां दोगुनी बढ़ गई हैं।

Advertisment

 यूपीए के समय महंगाई छू रही थी डबल डिजिट

यूपीए के समय महंगाई डबल डिजिट छू रही थी, आज हम एक एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था हैं जो हाई ग्रोथ और मध्यम मुद्रास्फीति अनुभव कर रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कुछ ने पेश की भारत की निराशाजनक तस्वीर

इस सदन में कुछ साथियों ने भारत की निराशाजनक तस्वीर पेश की और ऐसा लग रहा था कि उन्हें इसे पेश करने में आनंद भी आ रहा था। मुझे लगता है कि सार्वजनिक जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और जय-पराजय होती रहती है, उससे छाई हुई व्यक्तिगत जीवन की निराशा कम से कम देश पर नहीं थोपनी चाहिए।

बड़े नेताओं ने ​ दिखाई अपरिपक्वता

कुछ दल के बड़े नेताओं ने पिछले दो साल में जो ​अपरिपक्वता दिखाई है उससे देश को बहुत निराशा हुई है। हमने देखा कि ​कैसे राजनीतिक स्वार्थ में खेल खेले गए, भारतीय वैक्सीन के खिलाफ मुहिम चलाई गई।

Advertisment

Parliament Monsoon Session Parliament monsoon session of parliament parliament monsoon session 2021 Parliament News modi speech in parliament pm modi in parliament pm modi speech in parliament amit shah parliament statement in parliament modi full speech in parliament modi in parliament modi in parliament live modi in rajya sabha modi speech in parliament in 2022 parliament budget session live pm modi parliament speech pm parliament speech pm speech in parliament rajya sabha live update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें