/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/pm-modi-reached-sydney.jpg)
PM Modi in Sydney: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी अगले दो दिन तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेंगे. यहां उनका स्वागत भरपूर गर्मजोशी से और अनोखे अंदाज में हुआ. पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के बाद मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा को लेकर ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों में खूब उत्साह देख जा रहा है.
आइए देखते हैं, तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा की खबर.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/grtgtg.jpg)
20 हजार लोगों को करेंगे संबोधित
इस यात्रा का हाईलाइट प्रधानमंत्री का 20 हजार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करना होगा. बता दें की मोदी का संबोधन ओलंपिक्स पार्क में होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Gwalior News: कांग्रेस विधायक का धमकी भरा ऑडियो वायरल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/gfjjg-859x481.jpg)
मोदी की मेजबानी को लेकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूँ: एंथनी एल्बनीज
ऑस्ट्रेलिया के दो दिन के दौरे के दौरान पीएम मोदी की मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज से भी होगी. जब एल्बनीज से पीएम के दौरे को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब था, "मैं प्रधानंत्री की मेजबानी को लेकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूँ".
यह भी पढ़ें: Haj journey: हज यात्रियों के लिए विशेष उड़ानें संचालित करेंगा एअर इंडिया
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/yhetrhb-859x484.jpg)
सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होंगे मोदी
ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया की बहुसांस्कृतिक समुदाय का एक मुख्य हिस्सा इंडियन डायस्पोरा है और इस आपसी प्रेमभाव को मनाने के लिए प्रधानमंत्री सिडनी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/ghnmjhmg.jpg)
'हर हर मोदी, घर घर मोदी' से गूंज उठा सिडनी
पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर लोगों ने 'हर हर मोदी, घर घर मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. 'वंदे मातरम' के नारे लगाते भी सुना गया.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/PM-Modi-in-Sydney-859x540.jpg)
हमारे लिए लाइफटाइम अपॉरच्यूनिटी है...
बता दें, ऑस्ट्रेलिया में रह रहे एक प्रवासी भारतीय ने कहा, "पीएम मोदी ने भारत को एक नई पहचान दी है. हम उनसे मिलने के लिए उत्सुक हैं. यह हमारे लिए लाइफटाइम अपॉरच्यूनिटी है."
ये भी पढ़ें:
IPL 2023 Playoffs: 23 मई से शुरू हो रही ट्रॉफी की जंग, जानिए कब-कब होंगे मैच
Punjab: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 शूटर गिरफ्तार
PM Modi in Sydney, PM Modi Sydney
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें