Advertisment

Somnath circuit house: प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर के निकट सर्किट हाउस का किया उद्घाटन, बोले- हर राज्य में पर्यटन की अनंत संभावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात में सोमनाथ मंदिर के निकट नवनिर्मित सर्किट हाउस का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

author-image
Bansal news
Mann ki Baat: 200 से ज्यादा चोरी की गई मूर्तियों को 7 साल में वापस भारत लाया गया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात में सोमनाथ मंदिर के निकट नवनिर्मित सर्किट हाउस Somnath circuit house का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

Advertisment

भारत के हर राज्य में अनंत संभावनाएं

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सर्किट हाउस का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था में पर्यटन के योगदान की चर्चा होती है लेकिन भारत के तो हर राज्य में ऐसी ही अनंत संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आप किसी भी राज्य का नाम लीजिए। गुजरात का नाम लेंगे तो सोमनाथ, द्वारका, धोलावीरा जैसे स्थान मन में आते हैं। उत्तर प्रदेश का नाम लेंगे तो अयोध्या, मथुरा, काशी, कुशीनगर, विंध्याचल छा जाते हैं।

एक भारत, श्रेष्ठ भारत

सामान्य जन का हमेशा मन करता है, इन सब जगह पर जाने का अवसर मिले।’’ उन्होंने कहा कि इसी प्रकार उत्तराखंड का नाम लेते ही बद्रीनाथ और केदारनाथ तथा हिमाचल प्रदेश का नाम लेने पर ज्वाला देवी जैसे तीर्थाटन और पर्यटन के कई केंद्र मन में आ जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ये स्थान हमारी राष्ट्रीयता का... एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन स्थलों की यात्रा हमारी राष्ट्रीय एकता को बढ़ाती है। इनके विकास से हम एक बड़े क्षेत्र के विकास को गति दे सकते हैं।’’

धार्मिक स्थलों का विकास अर्थव्यवस्था को देता है गति

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले सात साल में देश ने पर्यटन की संभावनाओं को साकार करने के लिए लगातार काम किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पर्यटन केंद्रों का विकास आज केवल सरकारी योजना का हिस्सा भर नहीं है बल्कि जनभागीदारी और सांस्कृतिक विकास है।’’ मोदी ने कहा कि धार्मिक या धरोहर स्थलों का विकास उन क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगा, जहां वे स्थित हैं।

Advertisment

30 करोड़ रुपये की लागत से किया गया सर्किट हाउस का निर्माण

नए सर्किट हाउस का निर्माण 30 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और यह सोमनाथ मंदिर के निकट स्थित है। इसमें सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें वीआईपी और डीलक्स कमरे, सम्मेलन कक्ष और सभागृह शामिल हैं। कमरों की बनावट ऐसी है कि वहीं से लोग समुद्र का नजारा भी देख सकते हैं।

somnath temple about somnath circuit house Circuit House circuit house in somnath temple circuit house somnat modi somnath circuit house new circuit house at somnath pm modi inaugurates new circuit house near somnath temple pm modi launches new circuit house near somnath temple pm modi live somnath circuit house inauguration gujarat new Somnath circuit house somnath circuit house inauguration somnath circuit house news somnath circuit house upsc somnath new circuit house
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें