Advertisment

'प्रधानमंत्री, मैं अनीशा हूं और आपसे मिलना चाहती हूं', जानिए कौन है ये वायरल गर्ल

author-image
Bansal Digital Desk
'प्रधानमंत्री, मैं अनीशा हूं और आपसे मिलना चाहती हूं', जानिए कौन है ये वायरल गर्ल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी का बच्चों से अलग लगाव है। 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करने के बाद वह अक्सर बच्चों से मिलने जाते हैं। इसके अलावा उनकी अक्सर बच्चों से मिलने और बात करने की तस्वीर वायरल होती रहती है। इसी कड़ी में एक 10 साल की बच्ची ने प्रधानमंत्री मोदी को मेल कर उनसे मिलने की इच्छा जताई। पीएम मोदी ने भी फटाक से रिप्लाई देते हुए कहा- 'दौड़े चली आओ'।

Advertisment

पिता कई बार से टाल रहे थे

दरअसल, बच्ची कई दिनों से अपने पापा से जिद कर रही थी कि उसे देश के प्रधानमंत्री से मिलना है, लेकिन पिता ये कह कर टाल दे रहे थे कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं उनके पास अभी बहुत काम है बाद में मिलवा दुंगा। लेकिन, बच्ची नहीं मानी और एक दिन अपने पिता के ईमेल आईडी से सीधे प्रधानमंत्री को मेल भेज दिया कि उसे पीएम से मिलना है।

बच्ची कोई आम बच्ची नहीं है

प्रधानमंत्री ने मेल का जवाब देकर बच्ची की इच्छा पूरी कर दी। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि ये बच्ची कोई आम बच्ची नहीं है। बल्की ये अहमदनगर के भाजपा सांसद सुजय विखे पाटिल की बेटी है। इनके दादा राधाकृष्ण विखे पाटील महाराष्ट्र के बड़े नेता हैं। अनिशा, प्रधानमंत्री से मिलने की जिद्द काफी समय से कर रही थी, लेकिन पिता सुजय पाटिल इसको टालते रहे। ऐसे में एक दिन अनिशा ने अपने पिता के ईमेल से सीधे प्रधानमंत्री को एक मेल भेज दिया।

मेल में अनिशा ने क्या लिखा

मेल में उसने लिखा, "मैं अनीशा हूं और मैं आपसे मिलना चाहती हूं" कुछ देर बाद ही मेल पर जवाब आया और प्रधानमंत्री से मिलने का समय बताया गया था। अगले दिन विखे पाटिल परिवार के सभी सदस्य प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए पहुंच गए। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले पूछा, "अनिशा कहां है?" इसके बाद उन्होंने अनिशा से 10 मिनट तक अकेले बातचीत की और अनीशा को चॉकलेट भी दिया। अनीशा भी इस दौरान प्रधानमंत्री से लगातार सवाल पूछते रही। उसे पूछा क्या आप यहां बैठते हो? क्या यह आपका कार्यालय है?

Advertisment

इस पर प्रधानमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि, यह मेरा स्थायी कार्यालय नहीं है। मैं तो यहां बस तुमसे मिलने आया हूं। इस दौरान अनीशा ने पूछा, क्या आप गुजरात से हैं? पीएम ने कहा- हां। इसपर अनीशा ने पूछा 'तो आप कब राष्ट्रपति बनेंगे?' इस सवाल के बाद वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

प्रधानमंत्री Prime Minister Narendra Modi prime minister बच्ची Girl Child MP Sanjay Bikhe Patil Reply to Mail मेल का रिप्लाई सांसद संजय बिखे पाटिल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें