NCC rally: PM रहे हैं एनसीसी के सक्रिय कैडेट, देखिए करियप्पा ग्राउंड में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी  

NCC rally: PM रहे हैं एनसीसी के सक्रिय कैडेट, देखिए करियप्पा ग्राउंड में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) रैली को संबोधित किया।

पीएम रहे एनसीसी के सक्रिय कैडेट

पीएम ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भी कभी आपकी तरह ही एनसीसी का सक्रिय कैडेट रहा हूँ। मुझे एनसीसी में जो ट्रेनिंग मिली, जो जानने सीखने को मिला, आज देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों के निर्वहन में मुझे उससे असीम ताकत मिलती है।

देश बना रहा आज़ादी का अमृत महोत्सव

पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। और जब एक युवा देश, इस तरह के किसी ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनता है, तो उसके उत्सव में एक अलग ही उत्साह दिखता है। यही उत्साह मैं अभी करियप्पा ग्राउंड में देख रहा हूं।

एनसीसी में शामिल हों ज्यादा से ज्यादा बेटियाँ

अब देश की बेटियाँ सैनिक स्कूलों में एड्मिशन ले रही हैं। सेना में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारियाँ मिल रही हैं। एयरफोर्स में देश की बेटियाँ फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं। ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिए कि एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटियाँ शामिल हों।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password