Advertisment

NCC rally: PM रहे हैं एनसीसी के सक्रिय कैडेट, देखिए करियप्पा ग्राउंड में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) रैली को संबोधित किया।

author-image
Bansal Desk
NCC rally: PM रहे हैं एनसीसी के सक्रिय कैडेट, देखिए करियप्पा ग्राउंड में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) रैली को संबोधित किया।

Advertisment

पीएम रहे एनसीसी के सक्रिय कैडेट

पीएम ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भी कभी आपकी तरह ही एनसीसी का सक्रिय कैडेट रहा हूँ। मुझे एनसीसी में जो ट्रेनिंग मिली, जो जानने सीखने को मिला, आज देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों के निर्वहन में मुझे उससे असीम ताकत मिलती है।

देश बना रहा आज़ादी का अमृत महोत्सव

पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। और जब एक युवा देश, इस तरह के किसी ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनता है, तो उसके उत्सव में एक अलग ही उत्साह दिखता है। यही उत्साह मैं अभी करियप्पा ग्राउंड में देख रहा हूं।

एनसीसी में शामिल हों ज्यादा से ज्यादा बेटियाँ

अब देश की बेटियाँ सैनिक स्कूलों में एड्मिशन ले रही हैं। सेना में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारियाँ मिल रही हैं। एयरफोर्स में देश की बेटियाँ फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं। ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिए कि एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटियाँ शामिल हों।

Advertisment
rally PM Modi Rally pm modi speech in rally annual ncc rally modi at ncc rally modi ncc national cadet corps rally ncc rally ncc rally 2022 ncc rally at cariappa ground ncc rally in cariappa ground ncc rally in delhi ncc rally live pm modi ncc rally pm modi speech at ncc rally pm modi speech at ncc rally today pm rally
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें